IAS Sambit Mishra Biography in Hindi: आईएएस संबित मिश्रा का जीवन परिचय ( जीवनी) जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस संबित मिश्रा?
IAS Sambit Mishra Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth:– संबित मिश्रा छत्तीसगढ़ कैडर के 2018 बैच के आईएएस है। वे मूलतः उड़ीसा राज्य के रहने वाले है। उन्होंने आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग की है फिर यूपीएससी में 51 वीं रैंक हासिल कर आईएएस बने हैं।
IAS Sambit Mishra
( IAS Sambit Mishra Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )
एनपीजी। संबित मिश्रा छत्तीसगढ़ कैडर के 2018 बैच के आईएएस अफसर हैं। वह मूलतः उड़ीसा राज्य की राजधानी भुवनेश्वर के रहने वाले हैं। आईआईटी से बीटेक करने वाले संबित मिश्रा ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली से भी पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। यूपीएससी में उनका रैंक 51 था। वर्तमान में वे कोरबा जिला पंचायत के सीईओ हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में..
जन्म और शिक्षा:–
छत्तीसगढ़ कैडर के 2018 बैच के आईएएस संबित मिश्रा उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर के रहने वाले है। उन्होंने आईआईटी कानपुर से बायोलॉजिकल साइंस एंड बायो इंजीनियरिंग ब्रांच से बीटेक किया है। उन्होंने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली से पब्लिक मैनेजमेंट में एमए भी किया है।
प्रोफेशनल कैरियर:–
संबित मिश्रा ने यूपीएससी में 51 वीं रैंक हासिल की थी। उन्होंने 27 अगस्त 2018 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की। लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण अकादमी से ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उनकी फील्ड ट्रेनिंग के लिए रायगढ़ जिले में सहायक कलेक्टर के पद पर पदस्थापना हुई। इसके बाद वे रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ अनु विभाग में एसडीएम बने। संबित मिश्रा जशपुर जिले के जिला पंचायत सीईओ भी रहे हैं। वर्तमान में संबित की पदस्थापना कोरबा जिला पंचायत सीईओ के पद पर है।
जीवन साथी:–
संबित मिश्रा ने 2018 बैच की ही आईएएस व अपनी बैचमेट प्रतिष्ठा ममगई से शादी की है। प्रतिष्ठा पहले आंध्र प्रदेश कैडर की आईएएस थीं। पति पत्नी के एक कैडर में रह सकने के नियम के आधार पर उन्होंने इंटर कैडर चेंज पॉलिसी के तहत कैडर चेंज करवा छत्तीसगढ़ कैडर चुन लिया। प्रतिष्ठा भी अभी कोरबा जिले में कोरबा नगर निगम आयुक्त हैं।