IAS Ravi Mittal Biography in Hindi: आईएएस रवि मित्तल का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस रवि मित्तल?

IAS Ravi Mittal Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth:– रवि मित्तल छत्तीसगढ़ कैडर के 2016 बैच के आईएएस अफसर हैं। वह मूलतः उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। मेडिकल की पढ़ाई के बाद यूपीएससी के अपने फर्स्ट अटेम्प्ट में ही आईएएस के लिए चुने गए हैं।

Update: 2024-05-23 14:23 GMT

IAS Ravi Mittal

( IAS Ravi Mittal Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )

एनपीजी। रवि मित्तल छत्तीसगढ़ कैडर के 2016 बैच के आईएएस है। वे उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के रहने वाले हैं। एमबीबीएस करने के बाद अपने प्रथम प्रयास में ही 61वीं रैंक हासिल कर यूपीएससी क्रैक किया है। वर्तमान में जशपुर जिले के कलेक्टर हैं। आईए जानते हैं उनके बारे में...

जन्म और शिक्षा:- 

रवि मित्तल छत्तीसगढ़ कैडर के 2016 बैच के आईएएस हैं। वह उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के चांदपुर नामक छोटे से कस्बे के कटारमल मोहल्ले के रहने वाले हैं। उनका जन्म 13 जून 1993 को हुआ है। रवि मित्तल के पिता केसी मित्तल प्रसिद्ध चिकित्सक हैं। उनके परिवार के अन्य सदस्य भी चिकित्सा पेशे से जुड़े हुए हैं।

रवि मित्तल ने चांदपुर के फादर्सन पब्लिक स्कूल से दसवीं तक की पढ़ाई की है। आगे की पढ़ाई उन्होंने जिले के बाहर रहकर की है। हायर सेकेंडरी के बाद उन्होंने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली से एमबीबीएस की परीक्षा पास की। एमबीबीएस के अंतिम वर्ष में ही यूपीएससी की परीक्षा में रवि मित्तल शामिल हुए। बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी कर रवि ने यूपीएससी की तैयारी की।। और यूपीएससी के अपने पहले ही अटेम्प्ट में 61वीं रैंक हासिल कर यूपीएससी क्रैक किया और आईएएस बने।

प्रोफेशनल कैरियर:–

रवि मित्तल ने 29 अगस्त 2016 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की। वे जशपुर जिले के बगीचा में एसडीएम रहें। राजधानी रायपुर के जिला पंचायत सीईओ रहे। वर्तमान में जशपुर जिले के कलेक्टर है।

Full View

Tags:    

Similar News