IAS Rajendra Katara Biography in Hindi: आईएएस राजेंद्र कटारा का जीवन परिचय (जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस राजेंद्र कटारा?

IAS Rajendra Katara Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: राजेंद्र कटारा छत्तीसगढ़ कैडर के 2013 बैच के आईएएस है। वे मूलतः राजस्थान के रहने वाले है। शिक्षक की नौकरी से कैरियर की शुरुआत कर यूपीएससी क्रैक राजेंद्र कटारा ने किया है।

Update: 2024-05-14 15:39 GMT

IAS Rajendra Katara

( IAS Rajendra Katara Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )

एनपीजी। राजेंद्र कटारा छत्तीसगढ़ कैडर के 2013 बैच के आईएएस है। वे मूलतः राजस्थान के रहने वाले है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं राजेंद्र कटारा ने उत्तीर्ण की है। वर्तमान में राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीआरटी) और राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संचालक पद पर राजेंद्र कुमार कटारा है। आइए जानते हैं उनके बारे में....

जन्म और शिक्षा:–

राजेंद्र कटारा मूलतः राजस्थान के एक छोटे से गांव के रहने वाले है। उनका जन्म 7 जुलाई 1981 को हुआ हैं। ग्रेजुएशन के बाद राजेंद्र कटारा ने शिक्षक की नौकरी की शुरुआत की। फिर पीएससी के माध्यम से राज्य लोक सेवा आयोग निकाल कर नायब तहसीलदार बने। दुबारा पीएससी में चयनित होकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी बनें।

राजेंद्र कटारा राजस्थान राज्य के पिछड़े गांव से संबंध रखते है। उनका गांव सड़क,बिजली आदि बुनियादी सुविधाओं से मरहूम था। उनकी स्कूली शिक्षा के समय उनके गांव में बिजली नहीं थी। वे लालटेन की रोशनी में पढ़ाई करते थे। सामान्य परिवार से संबंध रखने वाले राजेंद्र कटारा जब सातवीं क्लास में थे तब उनके स्कूल में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में अतिथि बन कर आए अधिकारी से आईएएस बनने की प्रेरणा मिली। और अंततः उन्होंने लक्ष्य को पा लिया।

प्रोफेशनल कैरियर:–

राजेंद्र कटारा ने 2 सितंबर 2013 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की। वे रायगढ़ जिले में अपर कलेक्टर थे। फिर बीजापुर कलेक्टर रहें। वर्तमान में राजेंद्र कटारा राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीआरटी) और राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संचालक पद पर पदस्थ हैं।

Tags:    

Similar News