IAS Postin: CG आईएएस ट्रांसफर: दो आईएएस अफसरों का ट्रांसफर आर्डर जारी

IAS Postin:

Update: 2025-01-18 09:38 GMT

IAS Postin: रायपुर। राज्‍य सरकार ने दो आईएएस अफसरों का ट्रासंफर आर्डर जारी किया है। ये आईएएस 2019 और 2021 बैच के हैं।

जीएडी से जारी आर्डर के अनुसार जिला पंचायत बलरामपुर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेना जमील को वाणिज्य एवं उद्योग विभाग में उप सचिव बनाया गया है। वासु जैन को उनके स्‍थान पर बलरामपुर जिला पंचायत का सीईओ पदस्‍थ किया गया है। जैन अभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), नारायणपुर के पद पर हैं।




 


Tags:    

Similar News