IAS Maninder Kaur Dwivedi Biography in Hindi: आईएएस मनिंदर कौर द्विवेदी का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस मनिंदर कौर द्विवेदी?

IAS Maninder Kaur Dwivedi Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: आईएएस मनिंदर कौर द्विवेदी छत्तीसगढ़ कैडर की 1995 बैच की आईएएस अफसर हैं। वे मूलतः पंजाब की रहने वाली हैं। छत्तीसगढ़ में विभिन्न पदों पर रहने के बाद मनिंदर कौर द्विवेदी दूसरी बार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गईं हैं। उनके पति भी आईएएस हैं।

Update: 2024-04-03 13:21 GMT

 IAS Maninder Kaur Dwivedi

IAS Maninder Kaur Dwivedi Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth

एनपीजी। आईएएस मनिंदर कौर द्विवेदी छत्तीसगढ़ कैडर की 1995 बैच की आईएएस अफसर हैं। उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई के बाद यूपीएससी क्रैक किया है। आइए जानते हैं आईएएस मनिंदर कौर द्विवेदी के बारे में....

जन्म और शिक्षा:–

आईएएस मनिंदर कौर द्विवेदी छत्तीसगढ़ कैडर की 1995 बैच की आईएएस अफसर हैं। वे मूलतः पंजाब की रहने वाली है। उनका जन्म 28 जुलाई 1971 को हुआ था। उन्होंने एमबीबीएस ( मेडिसिन) की पढ़ाई की है। मेडिकल की पढ़ाई के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की। डॉक्टर मनिंदर कौर द्विवेदी ने 3 सितंबर 1995 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की है।

जीवन साथी:–

डॉक्टर मनिंदर कौर द्विवेदी के पति गौरव द्विवेदी भी छत्तीसगढ़ कैडर के 1995 बैच के आईएएस अफसर हैं। वे अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर प्रसार भारती के सीईओ है। वे उत्तरप्रदेश के रहने वाले है।

प्रोफेशनल कैरियर:–

आईएएस मनिंदर कौर द्विवेदी पहले मध्यप्रदेश कैडर में थी। पृथक छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ कैडर चुन लिया। वे छत्तीसगढ़ में विभिन्न पदों पर रहीं। पहली बार मनिंदर कौर द्विवेदी ने सात साल तक भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति पर काम किया है। वे 2018 में पहली बार प्रतिनियुक्ति से लौटी। वे दिल्ली में रेसिडेंट कमिश्नर रहीं। उन्हें केंद्रिय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद फरवरी 2019 में प्रमुख सचिव के पद पर प्रमोशन मिला है।

वे प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग की सेवाएं रहीं है। इसके अलावा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा ग्रामोद्योग विभाग की सचिव रहीं। डॉक्टर मनिंदर कौर द्विवेदी दूसरी बार अगस्त 2022 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गईं हैं। उन्हें भारत सरकार में प्रबंध संचालक, लघु कृषक,कृषक व्यापार संघ, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के पद पर पोस्टिंग मिली थी। वे केंद्र में एडिशनल सेकेट्री इम्पेंनल हो चुकी हैं। मार्च 2024 में मनिंदर कौर द्विवेदी को नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उनकी पोस्टिंग कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर रहीं। इस अतिरिक्त प्रभार का प्रस्ताव जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा किया गया था।

Tags:    

Similar News