IAS Kartikeya Goel Biography in Hindi: आईएएस कार्तिकेय गोयल का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस कार्तिकेय गोयल?...

IAS Kartikeya GoelBiography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth:– आईएएस कार्तिकेय गोयल छत्तीसगढ़ कैडर के 2010 बैच के आईएएस हैं। वे मूलतः उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। उनके पिता आईएएस अफसर थे और आंध्रप्रदेश के मुख्य सचिव रह चुके हैं। बीटेक के बाद कार्तिकेय गोयल ने यूपीएससी की तैयारी की थी।

Update: 2024-04-30 14:29 GMT

IAS Karthikeya Goyal

( IAS Kartikeya Goel Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )

एनपीजी। कार्तिकेय गोयल छत्तीसगढ़ कैडर के 2010 बैच के आईएएस अफसर हैं। वे मूलतः उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। पर उनकी पूरी शिक्षा दीक्षा आंध्रप्रदेश से पूरी हुई। आईआईटी से बीटेक के बाद यूपीएससी की तैयारी उन्होंने की। उन्होंने पहले आईआरएस अफसर के तौर पर भी सेवा दी है। वर्तमान में वे रायगढ़ जिले के कलेक्टर हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में...

जन्म और शिक्षा:–

कार्तिकेय गोयल छत्तीसगढ़ कैडर के 2010 बैच के आईएएस अफसर हैं। वे मूलतः उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। उनका जन्म उत्तरप्रदेश में 3 जुलाई 1980 को हुआ था। उनके पिता आईएएस आंध्रप्रदेश कैडर के अफसर थे। और आंध्रप्रदेश के मुख्य सचिव रह चुके हैं। पिता की नौकरी के चलते उनकी पूरी पढ़ाई आंद्रप्रदेश से पूरी हुई।

आदिलाबाद, वारंगल, खम्म जिलों से उन्होंने 9 वीं तक शिक्षा ग्रहण की। फिर 10 वीं व 12 वीं हैदराबाद के प्रसिद्ध हैदराबाद पब्लिक स्कूल से पूरी की। स्कूलिंग के बाद जवाहर लाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हैदराबाद से इलेक्ट्रिकल इंजियरिंग में बीटेक की डिग्री ली।

बीटेक के बाद पुणे के सिंबयोसिस इंस्टीट्यूट पुणे से मार्केटिंग एंड एचआर में एमबीए किया। आईटीसी और विप्रो जैसी जगह जॉब भी गोयल ने किया।

यूपीएससी में सलेक्शन:–

कार्तिकेय गोयल ने जॉब करते हुए अपना पहला अटेम्प्ट दिया। वे अपने पहले अटेम्प्ट में उतने सीरियस नही थे लिहाजा उनका प्री में उनका चयन नहीं हुआ। दूसरा अटेम्प्ट में प्री निकला पर मेंस नही। तीसरे प्रयास में 293 रैंक मिला और आईआरएस (कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइज) के लिए चुने गए। डेढ साल सर्विस भी की। अपने चौथे और अंतिम प्रयास में उनका चयन आईएएस के लिए हुआ। कार्तिकेय ने लोक प्रशासन और एंथ्रोपोलॉजी वैकल्पिक विषय चुने थे।

जीवन साथी:–

कार्तिकेय गोयल ने अनुभा गोयल से शादी की है। उनकी पत्नी अनुभा गोयल इनकम टैक्स ऑफिसर है। वे 2008 बैच की आईआरएस है। कार्तिकेय गोयल भी 2008 बैच के आईआरएस थे। सेंट्रल एक्साइज एंड कस्टम व आयकर अफसरों की संयुक्त ट्रेनिंग के दौरान अनुभा व कार्तिकेय को मुलाकात हुई थी। अनुभा छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं। दोनों के विचार मिलने के बाद दोनों के घरवाले आपस में मिले और दोनों परिवारों की रजामंदी से दोनो की शादी हो गई। उनके दो बच्चें हैं।

प्रोफेशनल कैरियर:–

कार्तिकेय गोयल एमबीए करने के बाद आईटीसी, विप्रो जैसी बड़ी कंपनियों में जॉब कर चुके है। जॉब करते–करते उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी। दो प्रयासों में असफलता के बाद तीसरे प्रयास में उन्हें 293 रैंक मिला और आईआरएस के लिए उनका चयन हुआ। उन्होंने हैदराबाद के बाद फरीदाबाद में आईआरएस की अपनी ट्रेनिंग पूरी की। फिर 8 माह हैदराबाद एयरपोर्ट में असिस्टेंट कमिश्नर कस्टम्स रहें। इस दौरान अवैध माल जब्ती पर उन्हें रिवार्ड भी मिला।

चौथे प्रयास में आईएएस सलेक्ट होने के बाद उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर एलॉट हुआ। वे बेमेतरा, बलौदाबाजार, व महासमुंद जिले के कलेक्टर रहें। संचालक पंचायत रहें। उद्योग विभाग के डायरेक्ट रहे। सीजीएमएससी के प्रबंध संचालक रहें। संयुक्त सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग रहें। वर्तमान में वे रायगढ़ कलेक्टर हैं।

Tags:    

Similar News