IAS इम्पेनलमेंटः छत्तीसगढ़ के 2006 बैच के तीन आईएएस अफसर भारत सरकार में ज्वाइंट सिकरेट्री हुए इम्पेनल, आदेश जारी

Update: 2022-08-26 14:06 GMT

IAS Empanelment: रायपुर। भारत सरकार ने आज 2006 बैच के आईएएस अधिकारियों को ज्वाइंट सिकरेट्री के लिए इम्पेनल किया, उसमें छत्तीसगढ़ के भी तीन आईएएस हैं। भारत सरकार ने आज इसका आदेश जारी किया है। डीओपीटी ने आज 2006 बैच के ज्वाइंट सिकरेट्री के लिए 55 आईएएस अधिकारियों को सलेक्ट किया। इनमें छत्तीसगढ़ से अंकित आनंद, अलेक्स पाल मेनन और डॉ0 एस भारतीदासन शामिल हैं। इनमें से अलेक्स सेंट्रल डेपुटेशन पर चेन्नई में पोस्टेड हैं। बाकी अंकित फिलवक्त बिजली कंपनियों के चेयरमैन के साथ ही उर्जा सचिव हैं और भारतीदासन मुख्यमंत्री सचिवालय में सिकरेट्री के साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग के सिकरेट्री हैं। इम्पेनलमेंट का मतलब ये हुआ कि ये अधिकारी अगर केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे, तो इन्हें ज्वाइंट सिकरेट्री का पद मिलेगा। 

देखिये इम्पैनलमेंट सूची...





 


 


Tags:    

Similar News