आईएएस कॉन्क्लेव: आज से राजधानी में जुटेंगे प्रदेशभर के आईएएस, ढाई बजे मूवी फिर शाम में फील्ड Vs स्टेट अफसरों के बीच क्रिकेट मैच

सीएम भूपेश बघेल शुक्रवार को सभी आईएएस को संबोधित करेंगे

Update: 2022-04-14 07:13 GMT

रायपुर, 14 अप्रैल 2022। राजधानी में गुरुवार से प्रदेशभर के आईएएस का जमावड़ा होगा। गेट टूगेदर और इंटरएक्शन के साथ-साथ कई फन एक्टिविटीज के जरिए फाइलों का बोझ दूर करेंगे। हालांकि शुक्रवार का दिन कई गंभीर मुद्दों पर डिस्कशन का भी है, लेकिन माहौल को रोचक और हल्का बनाए रखने के लिए मूवी के साथ कॉन्क्लेव की शुरुआत होगी। गुरुवार शाम को फील्ड वर्सेस स्टेट अफसरों के बीच क्रिकेट मैच भी है। इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा।

कोरोना की वजह से रद्द आईएएस कॉन्क्लेव आखिरकार तीन महीने बाद होने जा रहा है। तीन दिन के इवेंट को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि क्योंकि मंत्रालय से लेकर फील्ड तक सरकार की योजनाओं का संचालन करने वाले अफसर इकट्ठा होंगे। 14 अप्रैल को सिर्फ दो इवेंट हैं। 15 अप्रैल को पैनल डिस्क्शन से कॉन्क्लेव की शुरुआत होगी। इसमें हिस्सा लेने के लिए पूर्व आईएएस और लेखक अनिल स्वरूप आ रहे हैं। इसके अलावा वैद्यनाथन अय्यर भी रहेंगे, जिन्होंने आईएएस अफसरों की ट्रेनिंग में कई बदलावों की सिफारिश की है। छत्तीसगढ़ के पूर्व ब्यूरोक्रेट एसके मिश्रा, पी. जॉय उम्मेन और एन. बैजेंद्र कुमार भी आ रहे हैं। सबसे अहम सीएम भूपेश बघेल का संबोधन होगा। सीएम राज्य सरकार की योजनाओं और विजन के बारे में बताएंगे। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब डेढ़ साल ही बचे हैं। जमीनी हकीकत जानने के लिए सीएम 2 मई से दौरा करने जा रहे हैं, इसलिए सीएम का संबोधन चार्ज करने वाला होगा। तीसरा और अंतिम दिन यानी 16 अप्रैल रिलैक्स करने वाला होगा। फन एक्टिविटीज, वाटर स्पोर्ट्स के बाद दोपहर दो बजे कॉन्क्लेव का समापन होगा।

Tags:    

Similar News