CG-कस्टम मिलिंग में पहला लॉट रायगढ़ में एफसीआई गोदाम में जमा कराया गया, सीएस अमिताभ जैन ने कलेक्टर भीम सिंह को दी बधाई

Update: 2021-12-07 06:44 GMT
CG-कस्टम मिलिंग में पहला लॉट रायगढ़ में एफसीआई गोदाम में जमा कराया गया, सीएस अमिताभ जैन ने कलेक्टर भीम सिंह को दी बधाई
  • whatsapp icon

रायगढ़, 7 दिसंबर 2021। कस्टम मिलिंग 2021-22 के तहत छत्तीसगढ़ में सबसे पहले लॉट का चावल रायगढ़ में आकांक्षा राइस मिल, सरिया द्वारा एफसीआई गोदाम रायगढ़ में एमडी नान निरंजन दास एवं कलेक्टर भीम सिंह की उपस्थिति में जमा किया गया।

इस तरह कहा जाए तो रायगढ़ कस्टम मिलिंग कराने वाला पहला जिला बन गया है। एक दिसंबर से धान खरीदी शुरू हुई है। पांच दिन में कस्टम मिलिंग में धान जमा करने पर चीफ सिकरेट्री अमिताभ जैन ने कलेक्टर भीम सिंह को बधाई दी है। 




 


Tags:    

Similar News