DGP CONFRENCE: आज से भुवनेश्वर में डीजीपी कांफ्रेंस, पीएम मोदी व गृह मंत्री शाह होंगे शामिल
DGP CONFRENCE: आज का दिन ओडिशा के लिए बेहद खास है। भुवनेश्वर में आज से तीन दिवसीय पुलिस महानिदेशकों व पुलिस महानिरीक्षकों का अखिल भारतीय वार्षिक सम्मेलन की शुरुआत हो रही है। डीजीपी व आईजी वार्षिक सम्मेलन की खास बात ये कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह खासतौर पर शिरकत कर रहे हैं। वार्षिक सम्मेलन का एजेंडा भी बेहद खास है। आंतरिक सुरक्षा, जम्मू-कश्मीर, खालिस्तान समर्थक तत्वों, साइबर अपराध, एआई से उत्पन्न चुनौतियों और ड्रोन से उत्पन्न खतरों सहित अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी। वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। प्रधानमंत्री दो दिन उपस्थित रहेंगे और रविवार को समापन भाषण देंगे।
DGP CONFRENCE: भुवनेश्वर। आज का दिन ओडिशा के लिए बेहद खास है। भुवनेश्वर में आज से तीन दिवसीय पुलिस महानिदेशकों व पुलिस महानिरीक्षकों का अखिल भारतीय वार्षिक सम्मेलन की शुरुआत हो रही है। डीजीपी व आईजी वार्षिक सम्मेलन की खास बात ये कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह खासतौर पर शिरकत कर रहे हैं। वार्षिक सम्मेलन का एजेंडा भी बेहद खास है। आंतरिक सुरक्षा, जम्मू-कश्मीर, खालिस्तान समर्थक तत्वों, साइबर अपराध, एआई से उत्पन्न चुनौतियों और ड्रोन से उत्पन्न खतरों सहित अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी। वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। प्रधानमंत्री दो दिन उपस्थित रहेंगे और रविवार को समापन भाषण देंगे।
वीवीआईपी आगमन,हाई सिक्युरिटी जोन में तब्दील हुआ सम्मेलन स्थल
पीएम मोदी शुक्रवार की रात ओडिशा पहुंचेंगे। एक दिसंबर दोपहर तक ओडिशा प्रवास पर रहेंगे। भुवनेश्वर में आयोजित तीन दिवसीय डीजीपी व आईजी वार्षिक सम्मेलन में दो दिनों तक शिरकत करेंगे व समापन भाषण पीएम मोदी देंगे। देशभर के डीजीपी और आईजी सम्मेलन के साथ ही गृह मंत्री शाह व पीएम माेदी के प्रवास और विश्राम को देखते हुए भुवनेश्वर सहित आसपास के इलाके को हाई सिक्युरिटी जोन में तब्दील कर दिया गया है। वीवीआईपी आगमन और देशभर के डीजीपी व आईजी की मौजूदगी के चलते सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है।
वार्षिक सम्मेलन में ये रहेंगे मौजूद
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और खुफिया ब्यूरो के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, सभी राज्यों के डीजीपी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और एसपीजी के प्रमुख भी शामिल होंगे।
आनलाइन भी मौजूद रहेंगे डीजीपी व आईजी
तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन की खास बात ये कि सम्मेलन स्थल पर डीजीपी और आईजीपी रैंक के तकरीबन 250 अफसर मौजूद रहेंगे। 200 से अधिक अफसर आनलाइन जुड़ेंगे। अधिकारियों की ओर से आतंकवाद-निरोध, ऑनलाइन धोखाधड़ी, नशीले पदार्थों की तस्करी, जम्मू-कश्मीर में सीमा पार आतंकवाद, खालिस्तान समर्थक समूहों की गतिविधियों और वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) जैसे विशिष्ट विषयों पर पीएम के सामने अपना प्रेजेंनटेशन भी देंगे।
नो फ्लाई जोन में तब्दील हुआ अधिकांश इलाके
गृह मंत्री शाह व पीएम मोदी के प्रवास के साथ ही देशभर के आला पुलिस अफसरों, प्रमुख अधिकारियों के प्रवास व ठहराव के मद्देनजर भुवनेश्वर सहित आसपास के अधिकांश इलाकों को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है। 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय आईजीपी-डीजीपी सम्मेलन के दौरान बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (बीपीआईए) क्षेत्र, राजभवन, लोक सेवा भवन, आईपीएस मेस और इन स्थानों के बीच का रास्ता नो-फ्लाइंग जोन रहेगा। वहीं, इस दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के अलावा राज्य पुलिस की 38 प्लाटून जमीनी सुरक्षा प्रदान करेंगी।