IPS Transfer News: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 38 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, देखिये पुरे लिस्ट

IPS Transfer News: दिल्ली में बुधवार को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. दिल्ली के LG वीके सक्सेना के आदेश पर बुधवार को आईपीएस और दानिप्स अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. 24 आईपीएस और 14 दानिप्स अधिकारी का ट्रांसफर हुआ है.

Update: 2025-05-29 03:41 GMT

Transfer News

IPS Transfer News: दिल्ली में बुधवार को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. दिल्ली के LG वीके सक्सेना के आदेश पर बुधवार को आईपीएस और दानिप्स अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. 24 आईपीएस और 14 दानिप्स अधिकारी का ट्रांसफर हुआ है.

दिल्ली सरकार के गृह विभाग के उपसचिव संजीव कुंडू की तरफ से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. जिसमे विशेष संयुक्त पुलिस आयुक्त, संयुक्त पुलिस आयुक्त, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रैंक के पुलिस अधिकारी शामिल हैं. दिल्ली पुलिस के उत्तर पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त आईपीएस वी. हरेश्वर स्वामी(IPS V. Hareswara Swamy) को बाहरी उत्तरी जिला का डीसीपी नियुक्त किया गया है. 

आईपीएस निधिन वालसन(IPS Nidhi Valson) को बाहरी उत्तरी जिले से ट्रांसफर कर मध्य जिले का डीसीपी नियुक्त किया गया है. दक्षिण पूर्वी जिला डीसीपी आईपीएस रवि कुमार सिंह(IPS Ravi Kumar Singh) को डीसीपी आर्थिक अपराध विंग का डीसीपी नियुक्त किया गया है. आईएफएसओ डीसीपी आईपीएस हेमंत तिवारी(IPS Hemant Tiwari) को डीसीपी साउथ ईस्ट नियुक्त किया गया है. 

रोहिणी जिला डीसीपी आईपीएस अमित गोयल(IPS Amit Goyal) को डीसीपी दक्षिण पश्चिम की जिम्मेदारी मिली है. ट्रैफिक डीसीपी आईपीएस कुशल पाल सिंह(IPS Kushal Pal Singh) को मेट्रो डीसीपी बनाया गया है. आईपीएस विजय कुमार(IPS Vijay Kumar) ज्वाइंट सीपी (डीपीएचसीएल) को जॉइंट सीपी पूर्वी रेंज नियुक्त किया गया है.

देखें ट्रांसफर लिस्ट

 

 

Tags:    

Similar News