DA Hike: चुनाव के बाद सरकारी कर्मियों की लग सकती है लॉटरी: 4 प्रतिशत डीए के साथ 8वें वेतन आयोग को लेकर आ सकता है बड़ा फैसला

DA Hike: लोकसभा चुनाव के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्‍ता (डीए) में बढ़ोतरी का तोहफा मिल सकता है। इसके साथ ही नई सरकार 8वें वेतन आयोग के गठन का ऐलान भी कर सकती है।

Update: 2024-05-25 08:26 GMT
DA Hike: चुनाव के बाद सरकारी कर्मियों की लग सकती है लॉटरी: 4 प्रतिशत डीए के साथ 8वें वेतन आयोग को लेकर आ सकता है बड़ा फैसला
  • whatsapp icon

DA Hike: एनपीजी न्‍यूज डेस्‍क

लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया 6 जून को खत्‍म हो जाएगी। उम्‍मीद की जा रही है कि इसके एक-दो दिन बाद नई सरकार कामकाज शुरू कर देगी। दिल्‍ली में बैठने वाली नई सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। इसमें महंगाई भत्‍ता (डीए) और नए वेतन आयोग का गठन शामिल है। उम्‍मीद की जा रही है कि जून के अंत या जुलाई के पहले सप्‍ताह में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ाने का ऐलान हो सकता है।

जानिए... कभी कितना है केंद्रीय कर्मचारियों का डीए

केंद्रीय कर्मचारियों को वर्तमान में 50 प्रतिशत डीए मिल रहा है। उम्‍मीद की जा रही है कि केंद्रीय कर्मियों का डीए 4 प्रतिशत और बढ़ सकता है। यानी अगले महीने से केंद्रीय कर्मियों को 54 प्रतिशत डीए मिलने लगेगा।

जानिए... कब होगा नए वेतन आयोग का गठन

देश में सरकारी कर्मचारियों को अभी 7वें वेतन आयोग के हिसाब से वेतन मिल रहा है। अब 8वें वेतन आयोग के गठन का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव के बाद सत्‍ता में आने वाली नई सरकार को यह काम करना है। बता दें कि वेतन आयोग का गठन हर 10 वर्ष में किया जाता है। 7वें वेतन आयोग का गठन 2014 में हुआ था, इस लिहाज से 8वें वेतन आयोग का गठन इसी वर्ष होना है। वेतन आयोग के गठन के 2 वर्ष बाद उसकी सिफारिशें लागू की जाती है।

छत्‍तीसगढ़ के कर्मचारियों को अभी 46 प्रतिशत मिल रहा है डीए

इधर, छत्‍तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों की बात करें तो उन्‍हें अभी 46 प्रतिशत डीए मिल रहा है। प्रदेश की विष्‍णुदेव साय सरकार ने चुनाव से पहले 4 प्रतिशत डीए बढ़ाने की घोषणा की थी, जो मई के वेतन से मिलना शुरू हो गया है। राज्‍य के कर्मचारियों का डीए अभी केंद्रीय कर्मचारियों से 4 प्रतिशत कम है। केंद्रीय कर्मचारियों को 50 प्रतिशत डीए मिल रहा है, जबकि राज्‍य के कर्मचारियों को 46 प्रतिशत। अगले महीने केंद्रीय कर्मियों का डीए 4 प्रतिशत और बढ़ जाएगा यानी केंद्रीय कर्मचारियों और छत्‍तीसगढ़ सरकार के कर्मियों के डीए में करीब 8 प्रतिशत का अंतर आ जाएगा।

Tags:    

Similar News