Chief Secretary: केंद्र ने भेजा सीएस अमिताभ जैन का एक्सटेंशन आदेश, आज ही प्रस्ताव मंगा आनन-फानन में दिया सेवा विस्तार, देखिए आदेश में क्या लिखा है...

Chief Secretary: भारत सरकार द्वारा चीफ सिकरेट्री अमिताभ जैन के एक्सटेंशन के बाद राज्य सरकार ने भी उसके बिहाफ में सेवा विस्तार का आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले भारत सरकार के डीओपीटी ने तीन महीने सेवा विस्तार की मंजूरी दी थी।

Update: 2025-06-30 14:58 GMT

Chief Secretary: रायपुर। भारत सरकार द्वारा मुख्य सचिव अमिताभ जैन का सेवा विस्तार को मंजूरी देने के बाद राज्य शासन ने भी तीन महीने एक्सटेंशन का आदेश् जारी कर दिया है। डीओपीटी का आदेश देर शाम जीएडी को मिला। इसके बाद जीएडी सिकरेट्री रजत कुमार ने आदेश जारी किया।

छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को केंद्र सरकार ने आज ऐन विदाई की बेला में एक्सटेंशन देकर चौंका दिया। अमिताभ को सेवा विस्तार देने का जब भारत सरकार से सूचना आई, तब कैबिनेट में अमिताभ जैन को विदाई की तैयारी चल रही थी। उससे पहले राज्यपाल रामेन डेका ने उन्हें सुबह शाल-श्रीफल देकर उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी थी।

भारत सरकार से तीन महीने का एक्सटेंशन का आदेश अभी-अभी आया है। पता चला है, भारत सरकार से आज दोपहर फोन आया, जिसमें बताया गया कि अमिताभ जैन को तीन महीने का एक्सटेंशन दिया जा रहा है, आप तुरंत प्रस्ताव बनाकर भेजिए। इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग हरकत में आया। सेवा विस्तार का प्रस्ताव बनाकर तुरंत डीओपीटी को भेज दिया गया। इसके बाद देर शाम एक्सटेंशन का आदेश जीएडी को पहुंच गया। जीएडी सिकरेट्री के नाम भेजे लेटर में डीओपीटी ने अमिताभ को 1 जुलाई 2025 से 31 सितंबर 2025 तक सेवा विस्तार की मंजूरी दी है।



 


Tags:    

Similar News