Chief Secratary Amitabh Jain: अमिताभ जैन रहेंगे चीफ सिकरेट्री, भारत सरकार ने सेवा विस्तार पर लगाया मुहर, एक्सटेंशन वाले होंगे पहले मुख्य सचिव...
Chief Secratary Amitabh Jain: छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को भारत सरकार से एक्सटेंशन मिल गया है। वे मुख्य सचिव बनें रहेंगे।
Chief Secratary Amitabh Jain: रायपुर। छत्तीसगढ़ की ब्यूरोक्रेसी से बड़ी खबर है। चीफ सिकरेट्री अमिताभ जैन को एक्सटेंशन मिल गया है। भारत सरकार का उन्हें सेवा विस्तार देने का फैसला अभी-अभी आया है। इससे पहले उन्हें राज्यपाल रामेन डेका ने शाल श्रीफल ओढ़ाकर विदाई दे दी थी। राज्य सरकार ने भी अमिताभ को विदाई देने के लिए आज कैबिनेट बुलाई थी। इससे पहले भारत सरकार ने सबको चौंकाते हुए अमिताभ जैन को एक्सटेंशन का फैसला ले लिया। बताते हैं, भारत सरकार ने अमिताभ को तीन महीने का एक्सटेंशन दिया है। राज्य बनने के बाद एक्सटेंशन वाले अमिताभ जैन पहले चीफ सिकरेट्री होंगे।