Chhattisgarh IAS Transfer News: दो वरिष्ठतम ACS की मंत्रालय से विदाई, सोनमणि बोरा और अविनाश चंपावत को मिला उनका विभाग, रोहित, मुकेश, अंकित, भुवनेश, कुलदीप, रवि और फरिहा का वजन बढ़ा...
Chhattisgarh IAS Transfer News: पौने पांच साल की पारी खेलकर मुख्य सचिव अमिताभ जैन आज विदा हो गए। आज शाम विकास शील ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण किया और कुछ ही देर में 14 आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी हो गई। विकास शील से सीनियर दो आईएएस अधिकारियों को मंत्रालय की जिम्मेदारियों से मुक्त किया गया।
Chhattisgarh Transfer IAS News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में नए प्रशासनिक निजाम के पदभार ग्रहण करते ही आईएएस की एक तबादला सूची जारी होनी ही थी। विकास शील 1994 बैच के आईएएस हैं। उनसे सीनियर रेणु पिल्ले 1991 और सुब्रत साहू 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। चूकि जूनियर अफसर मुख्य सचिव बनने पर सीनियर को मंत्रालय से बाहर शिफ्थ करने की परंपरा है, इसलिए रेणु और सुब्रत की पोस्टिंग बदली गई।
1. रेणु पिल्ले को व्यापम और माशिंम चेयरमैन
एसीएस रेणु पिल्ले के पास पहले साइंस एंड टेक्नालॉजी था। इसके अलावा व्यापम और माध्यमिक परीक्षा मंडल के चेयरमैन का दायित्व। उनका साइंस और टेक्नालॉजी अब 1999 बैच के आईएएस सोनमणि बोरा संभालेंगे। रेणु को अब व्यापम चेयरमैन की पोस्टिंग दी गई है और माध्यमिक शिक्षा मंडल चेयरमैन का पद अतिरिक्त रहेगा।
2. सुब्रत साहू को रेवेन्यू बोर्ड चेयरमैन
इसी तरह सुब्रत साहू के पास एसीएस सहकारिता, धर्मस्व और धार्मिक न्यास था। उन्हें इन तीनों जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है। चूकि सहकारिता में पहले से सीआर प्रसन्ना सचिव हैं। इसलिए इसमें किसी को पोस्ट करने की जरूरत नहीं थी। धर्मस्व और धार्मिक न्यास 2003 बैच के आईएएस अविनाश चंपावत को दिया गया है। अविनाश के पास सिर्फ सामान्य प्रशासन विभाग था। अब धर्मस्व और धार्मिक न्यास उनका अतिरिक्त प्रभार रहेगा। इसके अलावा सुब्रत साहू के पास प्रशासन अकादमी का महानिदेशक का प्रभार था। सुब्रत महीने भर इसी पद पर रहेंगे। 1 अक्टूबर को टीपी वर्मा राजस्व बोर्ड चेयरमैन से रिटायर होंगे तो सुब्रत साहू चेयरमैन का पदभार ग्रहण करेंगे। तब उनकी मूल पोस्टिंग चेयरमैन राजस्व बोर्ड हो जाएगा। प्रशासन अकादमी से फिर वे रिलीव हो जाएंगे। यह जिम्मेदारी किसी और सीनियर अफसर को दी जाएगी।
3. रोहित यादव को जनसंपर्क
2002 बैच के आईएएस डॉ रोहित यादव को सरकार की छबि बनाने वाले विभाग जनसंपर्क का दायित्व सौंपा गया है। रोहित के पास सचिव, ऊर्जा विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार अध्यक्ष, छ.ग. स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड, अध्यक्ष, छ.ग. स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग यथावत रहेगा।
4. मुकेश बंसल को विमानन
2005 बैच के आईएएस मुकेश बंसल को सचिव विमानन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनके पास मुख्यमंत्री के सचिव, सचिव वित्त, सचिव जीएसटी की जिम्मेदारी यथावत रहेगी। सचिव विमानन का पद काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। मंत्रियों समेत वीआईपी को विमान या हेलिकाप्टर की व्यवस्था करने का काम विमानन विभाग देखता है।
5. अंकित आनंद को इलेक्ट्रानिक्स और आईटी
2006 बैच के आईएएस अंकित आनंद को इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। ये दोनों विभाग इस समय निहारिका बारिक के पास था। अंकित के पास आवास और पर्यावरण तथा, सचिव, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग तथा अति. प्रभार सचिव, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग
6. कुलदीप शर्मा को वेयर हाउसिंग
2014 बैच के आईएएस अधिकारी कुलदीप शर्मा इस समय रजिस्ट्रार, सहकारी संस्थाएं थे। आज के फेरबदल में उन्हें उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 2010 बैच के आईएएस अधिकारी कार्तिकेय गोयल के डेपुटेशन पर जाने के बाद से यह पद खाली था।
7. डॉ0 रवि मित्तल को विमानन
2016 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ0 रवि मित्तल इस समय मुख्यमंत्री सचिवालय में ज्वाइंट सिकरेट्री के साथ कमिश्नर पब्लिक रिलेशंस और सीईओ संवाद हैं। सरकार ने उन्हें अब वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संचालक, विमानन का अतिरिक्त प्रभार दिया है।
8. डॉ. फरिहा आलम को डायरेक्टर फूड
2016 बैच की आईएएस अधिकारी डॉ0 फरिहा आलम इस समय संयुक्त सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार संयुक्त सचिव, श्रम विभाग थीं। उन्हें अब संचालक, खाद्य के पद पर पदस्थ करते हुए संयुक्त सचिव स्कूल शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
9. जितेंदर यादव कलेक्टर
राजनांदगांव कलेक्टर डॉ0 सर्वेश भूरे के डेपुटेशन पर ज्वाइंट टेक्सटाइल कमिश्नर बनकर जाने के बाद कलेक्टर में 2019 बैच का खाता खुल गया। इस बैच के जितेंदर यादव को सरकार ने राजनांदगांव का नया कलेक्टर अपाइंट किया है।