Chhattisgarh IPS News-IPS की सरकार से मुलाकातः छत्तीसगढ़ के नए आईपीएस अधिकारी मिले सीएम भूपेश से, मिला ये टिप्स

Update: 2023-03-14 13:49 GMT
Chhattisgarh IPS News-IPS की सरकार से मुलाकातः छत्तीसगढ़ के नए आईपीएस अधिकारी मिले सीएम भूपेश से, मिला ये टिप्स
  • whatsapp icon

Full View

Chhattisgarh IPS News: रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहाँ विधानसभा स्थित उनके कार्यालय कक्ष में नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी के निदेशक रतनलाल डांगी के नेतृत्व में भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बधाई देते हुए उनसे प्रशिक्षण की जानकारी ली तथा उन्हें वर्तमान चुनौतियों, अपराध और साइबर क्राइम के प्रति सचेत रहते हुए पूरी निष्ठा से कर्तव्य निर्वहन करने की बात कही। इस अवसर पर भारतीय पुलिस सेवा 2021 बैच से आकाश कुमार शुक्ला, अमन कुमार रमनकुमार झा, रविन्द्र कुमार मीणा, रोहित कुमार शाह और उदित पुष्कर, 2020 बैच से चिराग जैन और उमेश प्रसाद गुप्ता उपस्थित थे।


Tags:    

Similar News