IAS Promotion Breaking: छत्तीसगढ़ में 20 आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन पर लगी मुहर, शहला निगार प्रिंसिपल सिकेट्री, 6 सिकेट्री, 8 स्पेशल सिकेट्री, 5 अफसर ज्वाइंट सिकेट्री बनें
IAS promotion breaking news: मंत्रालय में हुई कल डीपीसी में छत्तीसगढ़ के 20 आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन को हरी झंडी मिल गई। सालों बाद यह पहला मौका होगा, जब कल 31 दिसंबर या फर्स्ट जनवरी को प्रमोशन का आदेश जारी हो जाएगा।
IAS promotion breaking news: रायपुर। छत्तीसगढ की विष्णुदेव साय सरकार कल 20 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा देने जा रही है। मंत्रालय में चीफ सिकरेट्री की अध्यक्षता में हुई डीपीसी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के इन सभी अधिकारियों की पदोन्नति को अनुमोदन किया गया। इन 20 में एक प्रमुख सचिव, छह सचिव, आठ विशेष सचिव और पांच संयुक्त सचिव के पद हैं।
प्रमुख सचिव बनीं शहला
वैसे तो प्रमुख सचिव के आधा दर्जन से अधिक पद खाली हैं। मगर 2001 बैच में शहला निगार सिंगल आईएएस अफसर थीं, इसलिए उन्हें प्रमुख सचिव बनाने डीपीसी ने हरी झंडी दे दी। शहला इस समय सिकेट्री एग्रीकल्चर और एग्रीकल्चर प्रोडक्शन कमिश्नर हैं।
आधा दर्जन सचिव
इस साल 2010 बैच के आईएएस अधिकारियों का सिकेट्री प्रमोशन ड्यू था। इस बैच में जेपी मौर्या, कार्तिकेय गोयल, डॉ0 सारांश मित्तर, पीएस एल्मा, रमेश शर्मा और धमेंद्र साहू हैं। रानू साहू भी इसी बैच की हैं मगर निलंबित होने की वजह से उनका प्रमोशन नहीं हुआ। कार्तिकेय गोयल सेंट्रल डेपुटेशन पर है, लिहाजा उन्हें प्रोफार्मा प्रमोशन दिया गया। बाकी जेपी मौर्या, सारांश मित्तर, पीएस एल्मा, रमेश शर्मा और धर्मेश साहू सचिव के रूप में पदोन्नत हुए हैं।
आठ स्पेशल सिकरेट्री
डीपीसी ने 2013 बैच के आठ आईएएस अधिकारियों को स्पेशल सिकरेट्री के तौर पर पदोन्नत किया है। इनमें गौरव सिंह, अजीत बसंत, विनीत नंदनवार, इंद्रजीत चंद्रवाल, जगदीश सोनकर, राजेंद्र कटारा और पीएस धु्रव शामिल हैं। नम्रता गांधी भी 2013 बैच की हैं मगर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर होने की वजह से उन्हें प्रोफार्मा प्रमोशन दिया गया है। इस बैच के इस समय चार आईएएस कलेक्टर हैं। गौरव सिंह रायपुर, अजीत बसंत सरगुजा, राजेंद्र कटारा बलरामपुर और इंद्रजीत चंद्रवाल खैरागढ़ में।
5 ज्वाइंट सिकेट्री
2017 बैच के पांच आईएएस अधिकारी ज्वाइंट सिकरेट्री बनाए गए हैं। इनमें आकाश छिकारा, रोहित व्यास, मयंक चतुर्वेदी, कुणाल दुदावत और चंद्रकांत वर्मा शामिल हैं। इस बैच के तीन आईएएस कलेक्टर हैं। रोहित व्यास जशपुर, मयंक चतुर्वेदी रायगढ़ और कुणाल दुदावत कोरबा में कलेक्टरी कर रहे हैं।
न्यू ईयर गिफ्ट
पिछले कुछ सालों से ऑल इंडिया सर्विस के प्रमोशन भी काफी विलंब से हो रहे थे। आईएएस का जनवरी मध्य या लास्ट तक होता था। मगर राज्य बनने के बाद यह पहला मौका होगा, जब साल के अंतिम दिन या पहली जनवरी को आईएएस का प्रमोशन आदेश जारी हो जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। जीएडी सिकरेट्री रजत कुमार कई महीने से प्रमोशन पर काम कर रहे थे।
ऐसे होता है प्रमोशन
प्रमुख सचिव स्तर तक के प्रमोशन के लिए भारत सरकार से प्रतिनिधि आने का प्रावधान नहीं है। इस लेवल तक के प्रमोशन के लिए चीफ सिकरेट्री, सीनियर एसीएस और जीएडी सिकरेट्री के मेंबर वाली विभागीय पदोन्नति कमेटी होती है, वही इस पर फैसला करती है।