CG Police Transfer: आजकल में पुलिस की निकलेगी ट्रांसफ़र लिस्ट!15 फ़रवरी के बाद ब्रेक लगा देगा चुनाव आयोग
CG Police Transfer: लोकसभा चुनाव को देखते चुनाव आयोग ने 31 जनवरी तक पुलिस का ट्रांसफ़र करने कहा था। इसे बढ़ाकर आयोग ने 15 फ़रवरी का टाइम लिमिट तय किया है। यानी ट्रांसफ़र के लिए अब दो दिन बच गये हैं।
CG Police Transfer: रायपुर। प्रदेश में विष्णुदेव साय सरकार के गठन के बाद से अब तक आईएएस और आईपीएस अमले में बड़ा बदलाव हो चुका है। मंत्रालय और पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) में लगभग सब कुछ बदला जा चुका है। छोटे-छोटे ट्रांसफर आर्डर के बीच सरकार ने 3 जनवरी की आधी रात को एक साथ 89 आईएएस अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग का आर्डर जारी किया था। इसमें 3 राजस्व संभाग और 19 जिलों (कलेक्टर) की कमान बदल दी गई थी। इसके बाद 4 फरवरी को आधी रात बाद 46 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर पोस्टिंग का आर्डर जारी हुआ। इसमें 4 रेंज आईजी और 25 जिलों के एसपी बदल दिए गए हैं।
आईएएस और आईपीएस अमले में हुए इस बड़ी सर्जरी के साथ माना जा रहा है कि अखिल भारतीय सेवा का कोटा पूरा हो गया है। इक्का-दुक्का मामलों को छोड़ दें तो फिलहाल आईएएस और आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की संभावना खत्म हो गई है, लेकिन अब इससे बड़े अमले में बड़े बदलाव की तैयारी तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि राज्य प्रशासनिक सेवा और राज्य पुलिस सेवा के अफसरों की सूची तैयार हो रही है।
राजस्व अमले में तहसीलदार से लेकर डिप्टी कलेक्टर और अपर कलेक्टर रैंक के अफसरों के साथ ही डीएसपी और एडिशनल एसपी रैंक के अफसरों की सूची तैयार हो रही है। यह सूची काफी लंबी चौड़ी है। सूत्र बता रहे हैं कि सूची लगभग अंतिम दौर में है, क्योंकि सरकार को तबादलों की प्रक्रिया को 15 फरवरी के पहले तक पूरा कर लेना है। ऐसे में माना जा रहा है कि सूची कभी भी जारी की जा सकती है। बता दें कि लोकसभा चुनाव की तैयारी को देखते हुए चुनाव आयोग ने तबादलों के लिए 15 फरवरी तक की मोहलत दी है।