प्रशासनिक कसावट लाने तीन तहसीलदारों के कार्यभार में कलेक्टर रानू साहू ने किया फेरबदल

Update: 2022-08-17 14:07 GMT
प्रशासनिक कसावट लाने तीन तहसीलदारों के कार्यभार में कलेक्टर रानू साहू ने किया फेरबदल
  • whatsapp icon

रायगढ़ । प्रशासनिक कसावट लाने हेतु कलेक्टर रानू साहू ने तीन तहसीलदारों के कार्यभार में फेरबदल किया है। जिसके तहत । जिसके तहत घरघोडा के तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत अब बरमकेला के तहसीलदार होंगे। वहीं बरमकेला में पदस्थ तहसीलदार अनुज कुमार पटेल को तमनार तथा तमनार के तहसीलदार विद्याभूषण साव को घरघोड़ा का तहसीलदार बनाया गया है।

Tags:    

Similar News