ब्रेकिंग न्यूज: आईएएस विश्नोई सहित तीनों आरोपियों को जेल, पूछताछ पूरी होने के बाद पेश किया था कोर्ट में...

Update: 2022-10-27 08:53 GMT

रायपुर। मनी लांड्रिंग के आरोप में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की कस्टडी में 14 दिन बिताने के बाद आईएएस समीर विश्नोई, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को गुरुवार को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। यहां ईडी ने बताया कि उनकी ओर से पूछताछ की जा चुकी है। इसके बाद कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्णय लिया।

Full View

बता दें कि ईडी ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पहले 8, फिर 6 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की। इस दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारी ईडी को मिलने की बातें सामने आ रही है। इन जानकारियों के आधार पर भविष्य में और जांच और छापे पड़ सकते हैं।

पहले कराया मेडिकल टेस्ट

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने से पहले मेकाहारा में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया। इसके बाद कोर्ट में पेश किया गया।

Tags:    

Similar News