Education News: महिला DEO निलंबित: इस जिला के शिक्षा अधिकारी को सरकार ने किया निलंबित, जाने क्‍यों की गई कार्यवाही

Education News: स्‍कूल शिक्षा विभाग ने एक जिला शिक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उन्‍हें बस्‍तर में संभागीय संयुक्‍त संचालक के कार्यालय में अटैच कर दिया गया है।

Update: 2024-06-20 12:25 GMT

Education News: रायपुर। राज्‍य सरकार ने बस्‍तर की तत्‍कालीन जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्रधान पर भ्रष्‍टाचार का आरोप लगा है।

इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार भारती प्रधान (मूल पद प्राचार्य), तत्कालीन प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, बस्तर के द्वारा कोविड, 2019 के दौरान केन्द्रीय भण्डार, नेकॉफ एवं एन.सी.सी.एफ. के माध्यम से सूखा राशन सामग्री क्रय में, भण्डार क्रय नियमों के विपरीत खरीदी की गई है।

इस वजह से तत्कालीन प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बस्तर प्रधान (वर्तमान में- प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, बस्तर) को निलंबित करते हुए, मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक (शिक्षा) कार्यालय बस्तर नियत किया गया है।

बलीराम बघेल, सहायक संचालक, कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक (शिक्षा), बस्तर को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, बस्तर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।


Full View

Tags:    

Similar News