Chhattisgarh News: EVM से मतदान के लिए अधिसूचना जारी: ईवीएम से ही होंगे नगरीय निकाय चुनाव
Chhattisgarh News: नगरीय निकाय चुनाव में मतदान ईवीएम से ही कराया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से आज अधिूसचना जारी कर दी गई है।
Chhattisgarh News: रायपुर। अब यह फाइनल हो गया है कि नगरीय निकाय चुनाव में मतदान ईवीएम मशीन से ही होगा। इसको लेकर राज्य सरकार ने आज अधिसूचना जारी कर दी है।
बता दें कि एनपीजी न्यूज ने इसको लेकर सबसे पहले खबर प्रकाशित किया गया था। एनपीजी ने यह भी बताया था कि राज्य निर्वाचन आयोग के पास 20 हजार बैलेट यूनिट और 10 हजार ईवीएम कंट्रोल यूनिट है। इसकी जांच के लिए हैदराबाद से विशेषज्ञों की टीम पहुंच चुकी है। ईवीएम से मतदान कराने की अधिसूचना जारी होने के साथ ही निकाय चुनाव की तैयारी की एक और प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसके साथ ही 18 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन के बाद चुनाव कार्यक्रमों की घोषण की संभावना भी बढ़ गई है।