Chhattisgarh News: CG एक्‍शन में NIA: कांकेर से पकड़े गए 2 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में दाखिल किया चार्जशीट, देखें क्‍या है आरोप

Chhattisgarh News: केंद्रीय जांच एजेंसी छत्‍तीसगढ़ में एक्‍शन में है। एनआईए ने कांकेर जिला से पकड़े गए 2 आरोपियों के खिलाफ जगदलपुर स्थित स्‍पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया है।

Update: 2024-08-03 06:57 GMT

Chhattisgarh News: रायपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन सीपीआई की कुयेमारी क्षेत्र समिति के दो नक्‍सली कैडरों की गिरफ्तारी से संबंधित मामले आरसी-04/2024/एनआईए/आरपीआर में दो आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। (माओवादी), सुरक्षा बलों पर हमला करने के लिए हथियार और विस्फोटक ले जा रहे थे।

आरोपी व्यक्तियों की पहचान विनोद अवलम और आशु कोरसा के रूप में हुई है। भारतीय दंड संहिता, शस्त्र अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और यूए (पी) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत विशेष न्यायालय, जगदलपुर के समक्ष आरोप पत्र दायर किया गया था।

दोनों आरोपी व्यक्ति सीपीआई (माओवादी) के सदस्य हैं और सुरक्षा बलों पर हमले की साजिश में शामिल पाए गए हैं। दोनों को कांकेर जिले के मुजालगोंडी गांव से हथियारों और अन्य आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया था। आरोप पत्र में शामिल दोनों आरोपी सीपीआई (माओवादी) के वरिष्ठ नेताओं की सुरक्षा और आपूर्ति टीम का हिस्सा थे और सीपीआई (माओवादी) के अन्य कैडरों के साथ मिलकर सुरक्षा बलों पर आतंकवादी हमले की योजना बना रहे थे, जो कि एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है। बता दें कि एनआईए ने इसी साल जून में कांकेर जिले के सुदूर गांवों मुजालगोंडी, कलमुचे, आमाबेड़ा और जिवलामारी में छापा मार कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें- छत्‍तीसगढ़ के आधा दर्जन स्‍थानों पर आधी रात को NIA की ने मारा छापा: 2 लोगों को किया गिरफ्तार

Tags:    

Similar News