ब्रेकिंग : रायपुर में कोरोना का खतरा बढ़ा…..आज 100 के करीब मिले मरीज, बोर्डर के जिलों में भी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी….देखिये आज कोरोना का हाल
रायपुर 5 मार्च 2021। छत्तीसगढ़ में आज 274 नये कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश में आज कोरोना से स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 197 रही है। प्रदेश में आज 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 2816 है।
रायपुर में आज कोरान के आंक़ड़ा 100 के करीब रहा। प्रदेश की राजधानी में आज 98 नये केस मिले हैं, वहीं दुर्ग में 41, राजनांदगांव में 20, बिलासपुर में 13, कोरबा में 14, सरगुजा में 13 नये केस मिले हैं। अच्छी बात ये है कि 6 जिलों में आज कोरोना के एक भी केस नहीं मिले हैं।
वहीं 16 जिलों में कोरोना मरीज 10 से कम मिले हैं। दुर्ग और रायपुर में आज 1-1 मौत हुई है, वहीं एक मौत अन्य राज्य के लोगों की हुई है।