भाजपा नेत्री ने की आत्महत्या, इलाज के दौरान तोड़ा दम…. दो साल पहले ही हुई थी दूसरी शादी

Update: 2020-09-17 02:58 GMT

धनबाद 17 सितम्बर 2020। झारखंड के धनबाद में जिला भाजपा स्वच्छता प्रकोष्ठ की मीडिया प्रभारी संयुक्ता मुखर्जी ने तेलीपाड़ा स्थित अपने घर पर आत्महत्या कर ली। सैनिटाइजर और जला मोबिल या अन्य जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या करने की बात कही जा रही है।
मंगलवार को दिन में उन्हें गंभीर हालत में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात डेढ़ बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

संयुक्ता की दो साल पहले दूसरी शादी हुई थी। भाजपा महिला नेत्री संयुक्ता मुखर्जी ने जहरीला पदार्थ पी लिया। उनके पिता रवि मुखर्जी व पति संजय मुखर्जी पीएमसीएच ले गए। वहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में बुधवार शाम तक प्राथमिकी भी दर्ज नहीं हुई है। हालांकि पुलिस तक मामला पहुंच गया है।

संयुक्ता मुखर्जी के पति संजय मुखर्जी घर पर ही प्रींटिंग प्रेस चलाते हैं। आत्महत्या के पीछे घरेलू विवाद की बात कही जा रही है। उनका मायका हीरापुर झरनापाड़ा में है। उनके पिता रवि मुखर्जी ने बताया कि सुबह में वह अपनी ससुराल में अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी। उसे मोबिल की उल्टियां हो रही थीं। पास में मोबिल गिरा हुआ था। अनुमान लगाया जा रहा है कि मोबिल पीने से ही उनकी हालत बिगड़ी। उन्होंने संजय से दूसरी शादी की थी। पहली शादी से उन्हें एक पुत्री है।

Tags:    

Similar News