Munger Teacher News: परीक्षा चल रही या मजाक! एग्जाम हॉल में छात्र से तंबाकू बनवाकर खाते नजर आये टीचर, प्राचार्य ने मांगा स्पष्टीकरण

Munger Teacher News: बिहार के मुंगेर जिले के एक कॉलेज से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहाँ कॉलेज के एक प्रोफेसर ने छात्र से खैनी (तम्बाकू) बनवाई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Update: 2025-05-29 05:56 GMT

Munger Teacher News

Munger Teacher News: बिहार के मुंगेर जिले के एक कॉलेज से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहाँ कॉलेज के एक प्रोफेसर ने छात्र से खैनी (तम्बाकू) बनवाई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

प्रोफेसर ने छात्र से बनवाई खैनी 

मामला मुंगेर जिले के तारापुर स्थित रामस्वारथ कॉलेज का है. घटना 16 अप्रैल की है. 16 अप्रैल को रामस्वारथ कॉलेज में आंतरिक परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा के दौरान राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर शर्मा राम ने छात्र से खैनी बनवाई. इतना ही नहीं कक्षा में मौजूद छात्रों के सामने ही तम्बाकू खा भी लिया. इसी दौरान किसी छात्र ने इसका वीडियो बना लिया. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. 

प्रोफेसर का वीडियो वायरल

यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है. छात्र प्रोफेसर के लिए खैनी बनाता हुआ नजर आ रहा है और शिक्षक उसे खा रहे हैं. कॉलेज में हुआ  खैनी कांड चर्चा का विषय बन गया है.

यह मामला अब कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. उदय शंकर दास के संज्ञान में आया. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. उदय शंकर दास का कहना है, वीडियो में जो शिक्षक नजर आ रहे हैं वह राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर शर्मा राम हैं. उनसे मामले में स्पष्टीकरण माँगा गया है. जवाब मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. छात्र नेताओं ने भी इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

Tags:    

Similar News