Bihar Supaul School News : गणतंत्र दिवस पर तिरंगे के अपमान से बिहार में बवाल : स्कूल में अचानक लगने लगे विवादित नारे, जानें फिर क्या हुआ

Bihar Supaul School News : आज पुरे देशभर में गणतंत्र दिवस हर्षौल्लास के साथ मनाया जा रहा है खास कर स्कूलों में बड़े धूम धाम से मनाया जाता है, लेकिन बिहार के सुपौल जिले के एक स्कूल में गणतंत्र दिवस सेलिब्रेशन के दौरान मोहम्मद जिन्ना के नारे लगाये गए है

Update: 2026-01-26 11:29 GMT

Bihar Supaul School News : गणतंत्र दिवस पर तिरंगे के अपमान से बिहार में बवाल : स्कूल में अचानक लगने लगे विवादित नारे, जानें फिर क्या हुआ

Bihar Supaul School News : बिहार : आज पुरे देशभर में गणतंत्र दिवस हर्षौल्लास के साथ मनाया जा रहा है खास कर स्कूलों में बड़े धूम धाम से मनाया जाता है, लेकिन बिहार के सुपौल जिले के एक स्कूल में गणतंत्र दिवस सेलिब्रेशन के दौरान मोहम्मद जिन्ना के नारे लगाये गए है 77वें रिपब्लिक डे पर स्कूल में खास प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा था

अचानक शुरू हुआ मोहम्मद जिन्ना अमर रहे के नारे 


 बिहार के सुपौल जिले के एक स्कूल में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा था उसी वक्त झंडा रोहण के बाद राष्ट्र गायन के बाद अचानक, टीचर मोहम्मद मंसूर आलम ने मोहम्मद जिन्ना अमर रहे के नारे लगवाने शुरू कर दिए, और इस खबर से इलाके में हड़कम्प मच गया

अक्सर भारत माता की जय तिरंगे झंडे की जय का नारा लगाया जाता है माहोल भी वैसा ही था और इसी धुन में छात्र और अन्य शिक्षक भी अनजाने में ही जिन्ना अमर रहे के नारे लगाने लगे, फिर अचानक लोग आश्चर्य चकित हो गए, इस पुरे बवाल का वीडियो भी अब सोशल मिडिया में वायरल हो गया

अचानक हुए इस अशोभनीय घटना को गंभीरता से लेते हुए स्कुल के एचएम धनंजय तिवारी ने तत्काल पास के थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई, उन्होंने आरोप लगाया की गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर इस तरह का व्यवहार गलत है और भारतीय सविधान का अपमान भी है 

हेड मास्टर ने आरोपी शिक्षक के लिए कड़ी से कड़ी करवाई की मांग की है यह मामला और भी ज्यादा गंभीर तब हुआ जब इसका वीडियो सोशल मिडिया में वायरल हुआ स्थानीय लोगो में भारी गुस्सा है, स्कुल में पढ़ाने वाले टीचर ही ऐसी हरकत करेंगे तो छात्र छात्राओ के भविष्य पर और समाज में इसका क्या प्रभाव होगा

शिक्षक मंसूर आलम अरेस्ट 

इस पुरे मामले में आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है, इसकी पुष्टि खुद सुपौल के ASP शरथ RS ने की है उन्होंने बताया की आरोप के आधार पर शिक्षक मोहम्मद मंसूर आलम को अरेस्ट कर लिया गया है उन्होंने कहा मामले की तह तक जाँच की जाएगी उसके बाद क़ानूनी करवाई की जाएगी

Tags:    

Similar News