CG News: CM भूपेश के खिलाफ फेसबुक में आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोपी गिरफ्तार...

Update: 2023-08-10 11:17 GMT

रायपुर। सीएम भूपेश के खिलाफ फेसबुक में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को सिविल लाइंस पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक का नाम समीर साहू है और रायपुर का ही रहने वाला है।

दरअसल, समीर साहू ने अपने फेसबुक पर सीएम भूपेश के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और गाली-गलौज की थी। इसकी शिकायत कांग्रेस नेताओं ने 9 अगस्त को सिविल लाइंस पुलिस में की थी। पुलिस ने 294,504 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश करते हुए आरोपी समीर साहू को गिरफ्तार किया गया।

CG यूट्यूबर गिरफ्तार: CM भूपेश के खिलाफ फेक न्यूज चलाने वाला यूट्यूबर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर। यूट्यूब पर सब्सक्राइब बढ़ाने के लिए सरकार के खिलाफ गलत न्यूज़ चलाने वाले आरोपी को राजधानी पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। अरोपी ने अपने यूट्यूब चैनल पर भूपेश सरकार के खिलाफ झूटी न्यूज़ प्रसारित की थी। इसकी शिकायत एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शांतनु झा ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई थी। 

शिकायत में शांतनु झा ने बताया था कि 28 मई की रात 9 बजे एक यूट्यूब पर सीएम भूपेश के खिलाफ गलत खबर चलाई गई थी। खबर में बताया गया था कि सीएम के निवास से दो हजार रुपए के करोड़ों नोट बरामद हुए है। साथ ही मंत्रियों के बंगले से भी नोट मिले है। पढ़ें पूरी खबर...

Full View


Full View


Tags:    

Similar News