CG यूट्यूबर गिरफ्तार: CM भूपेश के खिलाफ फेक न्यूज चलाने वाला यूट्यूबर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायपुर। यूट्यूब पर सब्सक्राइब बढ़ाने के लिए सरकार के खिलाफ गलत न्यूज़ चलाने वाले आरोपी को राजधानी पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। अरोपी ने अपने यूट्यूब चैनल पर भूपेश सरकार के खिलाफ झूटी न्यूज़ प्रसारित की थी। इसकी शिकायत एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शांतनु झा ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई थी।
शिकायत में शांतनु झा ने बताया था कि 28 मई की रात 9 बजे एक यूट्यूब पर सीएम भूपेश के खिलाफ गलत खबर चलाई गई थी। खबर में बताया गया था कि सीएम के निवास से दो हजार रुपए के करोड़ों नोट बरामद हुए है। साथ ही मंत्रियों के बंगले से भी नोट मिले है।
शांतनु ने अपनी शिकायत में बताया कि CM के खिलाप चलाइजा रही खबर झूटी है और छवि को धूमिल करने की कोशिश इस यूट्यूब के माध्यम से की जा रही है। शिकायत के बाद सिविल लाइन थाने में 504, 505 बी के तहत अपराध दर्ज किया गया। मामले में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी यूट्यूबर की पहचान राजेन्द्र कुमार स्वामी के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर रायपुर लाई। अरोपिके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।