Bilaspur High Court: एक्साइज कमिश्ननर को हाई कोर्ट का नोटिस: सेवानिवृत्‍त प्रधान आरक्षक की याचिका पर कोर्ट ने जारी किया निर्देश

Bilaspur High Court:

Update: 2024-07-24 12:11 GMT

Bilaspur High Court: बिलासपुर। वित्त विभाग के दिशा निर्देश के बाद भी याचिकाकर्ता आबकारी प्रधान आरक्षक को तृतीय समयमान वेतनमान नहीं दिया जा रहा था। हाई कोर्ट ने आयुक्त, आबकारी विभाग और अपर आयुक्त, आबकारी विभाग को नोटिस जारी कर याचिकाकर्ता प्रधान आरक्षक को तृतीय समयमान वेतनमान के साथ ही एरियर्स की राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया है।

कुंजराम ध्रुव ने अधिवक्ता अभिषेक पांडेय और देवांशी चक्रवर्ती के माध्यम हाई कोर्ट में याचिका दायरकी है। दायर याचिका में कहा है कि वर्ष 1989 में आबकारी आरक्षक के पद पर प्रथम नियुक्ति हुई थी। वर्ष 2020 में मुख्य आरक्षक के पद पर प्रमोशन हुआ। 62 वर्ष की आयु पूर्ण कर 30 अप्रेल 2024 को सेवानिवृत्त हुए। 30 वर्ष की सेवावधि पूर्ण करने के पश्चात् भी उन्हें तृतीय समयमान वेतनमान प्रदान नहीं किया गया। मामले की सुनवाई जस्टिस सचिन सिंह राजपूत के सिंगल बेंच में हुई।

प्रकरण की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता अभिषेक पाण्डेय ने 28 अप्रैल 2008 को राज्य शासन के वित्त विभाग द्वारा जारी सर्कुलर की जानकारी देते हुए बताया कि छग शासन के अधीन शासकीय कर्मचारी 10 वर्ष की सेवावधी पूर्ण होने पर प्रथम समयमान वेतनमान, 20 वर्ष की सेवावधी पूर्ण होने पर द्वितीय समयमान वेतनमान का प्रविधान है।

अधिवक्ता ने आठ अगस्त 2018 एवं 25 जनवरी 2021 को वित्त विभाग द्वारा जारी सर्कुलर में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जो शासकीय कर्मचारी एक जनवरी 2016 या उसके पश्चात् 30 वर्ष की सेवावधी पूर्ण कर चुके हैं वे तृतीय समयमान वेतनमान के पात्र हैं। याचिकाकर्ता एक जनवरी 2016 के पश्चात् सितबर 2019 में 30 वर्ष की सेवा अवधी पूर्ण कर चुका है लिहाजा तृतीय समयमान वेतनमान का पात्र है।

अधिवक्ता द्वारा पेश किए गए तर्कों पर सहमति जताते हुए हाई कोर्ट ने याचिका को स्वीकार कर आयुक्त, आबकारी विभाग एवं अपर आयुक्त, आबकारी विभाग, रायपुर को नोटिस जारी कर याचिकाकर्ता को सितंबर 2019 से तृतीय समयमान वेतनमान एवं एरियर्स का भुगतान करने का निर्देश दिया है। इस बीच याचिकाकर्ता को विभाग के समक्ष अभ्यावेदन पेश करने कहा है।

Tags:    

Similar News