IPL 2021 Part-2: के लिए बीसीसीआई के सीईओ ने यूएई को बताया पसंदीदा वेन्यू, जानिए क्या है वजह

Update: 2021-05-21 08:14 GMT

नईदिल्ली 21 मई 2021। भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने जा रही है। इस बीच आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों को कराने को लेकर चर्चाएं तेज हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने यूएई और इंग्लैंड को टूर्नामेंट के आयोजन के लिए संभावित स्थानों के तौर पर चुना है। टी 20 वर्ल्डकप से पहले सितंबर में ये टूर्नामेंट कराए जा सकते हैं।बीसीसीआई के सीईओ हेमंग अमीन ने बोर्ड को सलाह दी है कि यूएई को आईपीएल 2021 के बाकी मैचों के लिए चुना जाए। इसकी वजह उन्होंने लीग को बाहर ले जाने के दौरान आयोजकों को जिस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा, उसके आधार पर कही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार हेमंग अमीन ने आईपीएल 2021 के बाकी मैच कराने को लेकर लिए दो शेड्यूल बनाए हैं।

इसमें से एक यूके के लिए और दूसरा यूएई के लिए है। 29 मई को होने वाली एजीएम बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने इसे यूएई में कराने की वकालत की है क्योंकि ये पहले भी यहां सफलतापूर्वक कराया जा चुका है। भारत में कोरोना की पहली लहर के बाद आईपीएल 2020 यूएई में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था। इसके बाद आईपीएल 2021 को भारत में कराया जा रहा था। आईपीएल 14 के बायो बबल में कोरोना के केस सामने आने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया। बीसीसीआई आईपीएल 2021 के बाकी मैच भारत से बाहर कराने की योजना पर काम कर रही है। वो टी20 वर्ल्डकप से पहले इसे कराने पर विचार कर रही है। इंग्लैंड में अभी तक आईपीएल का आयोजन नहीं हुआ है पर उसने आयोजन में कई बार दिलचस्पी दिखाई है। फ्रेंचाइजी चाहती हैं कि इस पर जल्द निर्णय लिया जाए ताकि उन्हें तैयारियों के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

Tags:    

Similar News