Battlegrounds Mobile India की लॉन्च डेट का खुलासा, जानें कब होगा डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध…..

Update: 2021-05-28 04:23 GMT
Battlegrounds Mobile India की लॉन्च डेट का खुलासा, जानें कब होगा डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध…..
  • whatsapp icon

नईदिल्ली 28 मई 2021। PUBG का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए यह महीना काफी अच्छा रहा क्योंकि गेम डेवलपर कंपनी KRAFTON ने PUBG को नए कलेवर और नए नाम के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है. भारत में इस गेम को अब Battlegrounds Mobile India गेम नाम से उतारा गया है. यह गेम 18 मई से प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध हो गया है. हालांकि, अभी कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट से जुड़ी घोषणा नहीं की है. लेकिन सामने आई रिपोर्ट में Battlegrounds Mobile India की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया गया है.रिपोर्ट के अनुसार PUBG Mobile India प्री-​रजिस्ट्रेशन के बाद 18 जून को भारत में डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा. इसके बाद ही यूजर्स इस गेम को डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि यह गेम केवल एंड्राइड यूजर्स के लिए पेश​ किया गया है और गूगल प्ले स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है. यूजर्स प्ले स्टोर जाकर इस गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. प्री-रजिस्ट्रेशन करने वाले यूजर्स को कुछ रिवॉर्ड्स भी मिलेंगे

PUBG MOBILE INDIA OFFICIAL NAME CHANGED TO BATTLEGROUNDS MOBILE ON IOS + PUBG MOBILE INDIA UPATE 👀😍🔥 - YouTube

PUBG Mobile गेम की तरह ही Battlegrounds Mobile India एक फ्री-टू-प्ले बैटल रॉयल गेम है, लेकिन कंपनी ने अभी इसके फीचर्स की जानकारी शेयर नहीं की है. लेकिन इतना स्पष्ट है कि इसमें PUBG Mobile की तुलना में कुछ बदलाव जरूर देखने को मिलेंगे. इसमें यूजर्स को एक्सक्लूसिव इन-गेम फीचर्स की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा पिछले दिनों सामने आए एक टीजर में हिंट दिया गया था कि PUBG Mobile India में Sanhok मैप दिखाई देगाअगर आप BattleGrounds Mobile India का मजा लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्री-रजिस्ट्रेशन करना होगा. ये गेम गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है. गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Battlegrounds Mobile India ओपन करें. ओपन होते ​ही आपको पेज पर Pre-Register का बटन शो होगा. उस पर क्लिक कर दें. क्लिक करते ही आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. प्री-रजिस्ट्रेशन करने वाले यूजर्स को कुछ रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे जिनका इस्तेमाल वह गेम लॉन्च होने के इसे खेलने के दौरान कर सकेंगे.

Tags:    

Similar News