संन्यास लेने से पहले ये काम करना चाहते है ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर स्टीव स्मिथ….पढ़िए
नई दिल्ली 6 अगस्त 2020 विश्व में इस वक्त नंबर एक बल्लेबाज का तमगा ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के पास है. उन्होंने पिछले एक साल में जबरदस्त प्रदर्शन कर विराट से नंबर एक का ताज लेकर अपने नाम किया था. लेकिन अब स्मिथ भारतीय टीम को भारत में हराने का प्लान बना रहे हैं. और इतना ही नहीं वो इंग्लैंड को हराकर एशेज सीरीज भी जीतना चाहते हैं. स्मिथ का कहना है कि वो संन्यास लेने से पहले इन दो उपलब्धियों को हासिल करना चाहते हैं.
31 साल से स्टीव स्मिथ अब अपने संन्यास के बारे में सोचने लगे हैं. लेकिन संन्यास लेने से पहले वो मुकाम हासिल करना चाहते हैं. इसमें स्मिथ की इंग्लैंड को एशेज में हराने के अलावा भारतीय टीम को भारत में हराने की ख्वाहिश भी शामिल है. इस साल के आखिर में भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. उसके बाद 2022 में ऑस्ट्रेलिया भारत के दौरे पर आएगा. स्मिथ ने कहा कि – ‘ये दोनों बड़े पहाड़ हैं, जिन्हें चढ़ना है और अगर आप ऐसा कर सकते हो तो ये काफी खास होगा. उम्मीद करता हूं कि मैं ऐसा कर पाऊं, देखते हैं कि हम कैसा करते हैं. मेरी उम्र भी अब बढ़ रही है. नहीं जानता कि कितने और साल का क्रिकेट बचा है. भविष्य में क्या होगा इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं. लेकिन इन चीजों का लक्ष्य बना रहेगा, ये निश्चित है’.