AUS ने घोषित की 26 सदस्यीय टीम, जानिए कौन कौन ही टीम में और किसे किया गया बाहर

Update: 2020-07-16 07:14 GMT

नईदिल्ली 16 जून 2020। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को सितंबर में इंग्लैंड दौरे पर जाना है। इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 26 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया को इस दौरे पर लिमिटेड ओवर सीरीज खेलनी है और इसके लिए टीम में टॉप ऑर्डर बल्लेबाज उस्मान ख्याजा और ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस की वापसी हुई है। इस महीने 8 जुलाई से इंटरनैशनल क्रिकेट की वापसी हो चुकी है। वेस्टइंडीज टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है, जबकि इसके बाद इंग्लैंड पाकिस्तान की मेजबानी करेगा।

ख्वाजा और स्टॉयनिस दोनों ही नैशनल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं हैं। इसके अलावा सीनियर तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय भी इस टीम का हिस्सा हैं। वो भी नैशनल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं हैं। शॉन मार्श और नाथन कूल्टर नाइल दोनों ही पिछले साल हुए वर्ल्ड कप टीम हिस्सा थे, लेकिन इस टीम में उनको जगह नहीं मिली है। इसके अलावा पीटर हैंड्सकॉम्ब भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। अनकैप्ड खिलाड़ी डैनियल सैम्स, रिले मेरेडिथ, और जोश फिलिप को बिग बैश लीग (बीबीएल) में शानदार प्रदर्शन के चलते 26 सदस्यीय टीम में जगह मिली है।

लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज सैम्स पिछले सीजन में बीबीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने सिडनी थंडर की ओर से 30 विकेट लिए थे। वहीं सिडनी थंडर के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप ने कुल 487 रन बनाए थे। फाइनल मैच में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ फिलिप ने मैच विनिंग हाफसेंचुरी भी ठोकी थी। मेरेडिथ ने अपने छह मैचों में 10 विकेट झटके थे। ऑस्ट्रेलिया को पहले इंग्लैंड में तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल और इतने ही मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज इस महीने केलनी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसको स्थगित करना पड़ा।

इंग्लैंड दौरे के लिए शुरुआती 26 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीमः सीन एबट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, आरोन फिंच, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबूशेन, नाथन लायन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैकडरमॉट, रिले मेरेडिथ, मिशेल नेसेर, जोश फिलिप, डैनियल सैम्स, डार्सी शॉर्ट, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, एंड्रयू टाय, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।

Tags:    

Similar News