24 घंटे में 4,077 मौतें : देश में कोरोना के नये मरीजों की संख्या में आयी कमी…….लेकिन मौत के आंकड़ों ने लोगों को डराया….. यहां हो रही सबसे ज्यादा मौतें
नयी दिल्ली 16 मई 2021। छत्तीसगढ़ सहित देश में कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी तो हुई है, लेकिन मौत की रफ्तार ने अभी भी खौफजदा कर रखा है। दिल्ली और महाराष्ट्र में भी कोरोना के नए केस घटे हैं, जबकि मौतों का ग्राफ नीचे नहीं आया है। वहीं, दक्षिण भारत में अब भी कोरोना संक्रमण की स्पीड हाई है। केरल एवं कर्नाटक समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,11,170 नए केस सामने आए हैं. जबकि कोरोना की चपेट में आए 4,077 कोविड मरीजों ने दम तोड़ा है. देश में अब कोरोना के 36 लाख से अधिक एक्टिव केस (Active Cases) हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार (16 मई 2021) सुबह 8 बजे जारी किए गए कोरोना के आंकड़े….
- बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस- 3,11,170
- बीते 24 घंटे में कुल डिस्चार्ज हुए मरीज- 3,62,437
- पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 4,077
- देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 2,46,84,077
- देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,07,95,335
- देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 2,70,284
- भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस- 36,18,458
- कुल वैक्सीनेशन- 18,22,20,164
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) ने शनिवार को कहा कि देश में कोविड-19 के कुल मामलों में से 85 प्रतिशत मामले 10 राज्यों से हैं. जबकि 11 राज्यों में संक्रमण के एक-एक लाख से अधिक एक्टिव केस हैं. देश के 24 राज्यों में संक्रमण दर 15 प्रतिशत से अधिक है. हालांकि, भारत में कोरोना की चपेट में आए लोगों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर (Recovery Rate) 83 प्रतिशत से अधिक है.