10 हजार आंगनबाड़ी केंद्र नर्सरी स्कूल बनेंगे……मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बड़ी सौगात… 2 हजार आंगनबाड़ी केंद्र के भवन को भी दी गयी मंजूरी… पढ़िये मानदेय को लेकर क्या कुछ कहा मुख्यमंत्री ने…

Update: 2020-01-26 05:56 GMT

जगदलपुर 26 जनवरी 2020। मुख्यमंत्री ने आज जगदलपुर के लालबाग़ परेड मैदान ध्वजारोहण किया। मुख्यमंत्री ने आज कई बड़ी घोषणाएं भी की। मुख्यमंत्री भूपेश ने दो हजार आंगनबाड़ी भवन निर्माण करने की मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मातृ शक्ति को समुचित अधिकार व आदर देने के साथ माताओं तथा शिशुओं की देखरेख में सहायक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का मानदेय 700 रूपए से 1500 रूपए तक बढ़ाया गया है।”

सीएम भूपेश ने कहा, ’10 हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों को नर्सरी स्कूल के रूप में विकसित करने 2 हजार आंगनवाड़ी केन्द्र भवनों के निर्माण की मंजूरी दी गई है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत् सहायता राशि 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रूपए की गई हैै।”

Similar News