Rosemary Oil hair benefits: डैंड्रफ और झड़ते बालों से परेशान? रोजमेरी ऑयल से पाएं जादुई इलाज, बाल बनेंगे सिल्की और हेल्दी!

क्या आप भी अपने झड़ते बालों की समस्या से परेशान है और कई हेयर प्रोडक्ट्स के उपयोग करने से भी आपको राहत नहीं मिल पा रही है तो परेशान मत होइए आज हम आपको एक ऐसे हेयर ऑयल के बारें में बता रहे हैं जो झड़ते बालों पर जादू की तरह काम करेगा ये ऑयल ना सिर्फ खुजली और ड्रैंड्रफ से राहत देता है। बल्कि आपके झड़ते बालों को भी कम करता है बालों को लंबा और घना बनाता है।

Update: 2025-06-13 05:31 GMT

Rosemary Oil hair benefits

क्या आप भी अपने झड़ते बालों की समस्या से परेशान है और कई हेयर प्रोडक्ट्स के उपयोग करने से भी आपको राहत नहीं मिल पा रही है तो परेशान मत होइए आज हम आपको एक ऐसे हेयर ऑयल के बारें में बता रहे हैं जो झड़ते बालों पर जादू की तरह काम करेगा ये ऑयल ना सिर्फ खुजली और ड्रैंड्रफ से राहत देता है। बल्कि आपके झड़ते बालों को भी कम करता है बालों को लंबा और घना बनाता है।

हम बात कर रहे हैं रोजमेरी हेयर ऑयल की। जिसे आप घर पर ही बना सकते है। साल 2015 की एक स्टडी बताती है कि रोजमेरी ऑयल के इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ बहुत तेजी से होती है। इस ऑयल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल जैसे गुण पाए जाते हैं जो स्कैल्प में मौजूद बैक्टीरिया को खत्म करता है। बालो के इरिटेशन को कम करता है। इससे आपके बालों को काफी फायदा पहुंचता है।

अगर आपके स्कैल्प में खुजली होती है या रूसी की समस्या तो रोजमेरी ऑयल से इस समस्या को जड़ से खत्म किया जा सकता है। सबसे खास बात तो यह है कि इस हेयर ऑयल के कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है।

हेयर ऑयल बनाने के टीप्स-

बोतल में तेल भरें और उसमें रोजमेरी के पत्तियों की एक लंबी टहनी डाल दें फिर बोतल को 5 दिनों तक धूप में रखें। उन 5 दिनों में बोतल को थोड़ा हिलाते रहें। 5 दिन बाद आपका तेल तैयार हो जाएगा। पहली बार अगर आप हेयर ऑयल लगाते है तो डॉयरेक्ट स्कीन पर ना लगाएं गले पर लगाकर पैच टेस्ट कर देख लें। रोजमेरी ऑयल में पेपरमींट ऑयल मिलाएं। जिससे ब्लड सर्कूलेशन भी बढ़ता है।

आप रोजमेरी के ऑयल में नारियल तेल मिलाकतर भी इसका इस्तेमाल कर सकते है और दूसके दिन माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें। आप रोजमेरी के तेल को एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर इस्तेमाल करेंगे तो आपको इसके बेहतर रिजल्ट प्राप्त होंगे। इस पेस्ट को 30 मिनट से एक घंटे तक रहने दें फिर अपने बालों को धो लें।

आप चाहे तो अरंडी के तेल के साथ भी रोजमेरी ऑयल को मिलाकर अपने बालों पर लगा सकते है क्योंकि दोनो ही तेल आपके बालों की मोटाई और लंबाई में सुधार कर सकता है। इस कॉम्बिनेशन से पतले बालों से जूझ रहे लोगों को फायदा मिलता है।

कहा जाता है पुराने समय में भी लोग रोजमेरी तेल का इस्तेमाल अपने काले घने और लंबे बालों के लिए करते थे। जब इसे नारियल तेल, अरंडी के तेल या एलोवेरा के साथ मिलाया जाता है तो यह एक शक्तिशाली मिश्रण बन जाता है जिससे बालों की ड्राइनेस, रूसी, थिनिंग और बालों का झड़ना कम होता है।

Tags:    

Similar News