Rajnandgaon News: पड़ोसी राज्य से आने वाली अवैध शराब नेटवर्क का हुआ खुलासा, पुलिस ने बिक्री से पहले किया रैकेट का पर्दाफाश...

Rajnandgaon News: राजनांदगांव पुलिस ने पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से आने वाली अवैध शराब गिरोह का बिक्री से पहले ही भंडाफोड़ किया है। तीन आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Update: 2025-12-18 15:02 GMT

Rajnandgaon News: राजनांदगांव। जिले में अवैध शराब के खिलाफ राजनांदगांव पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश निर्मित नॉन ड्यूटी पेड शराब की अवैध बिक्री की साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया। डोंगरगढ़ पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने बिक्री से पहले ही पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 दिसंबर 2025 को विश्वसनीय सूचना के आधार पर ग्राम मुसराखुर्द, शीतला मंदिर के पास स्थित एक मकान में दबिश दी गई, जहां अवैध शराब का भंडारण कर छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी की जा रही थी। मौके से 62.64 बल्क लीटर अवैध शराब, नकली आबकारी स्टीकर, लेबल, उपकरण एवं नकद राशि जब्त की गई।

इस कार्रवाई में पुलिस ने बीरबल वर्मा (45 वर्ष), चन्द्रकांत उर्फ सोनू सेन (28 वर्ष) तथा बलबीर सिंह भाटिया को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि मध्यप्रदेश निर्मित शराब पर छत्तीसगढ़ आबकारी के नकली स्टीकर लगाकर उसे वैध दिखाने की पूरी तैयारी थी।

तलाशी के दौरान 161 नग जम्मू स्पेशल व्हिस्की एवं 187 नग बॉम्बे स्पेशल व्हिस्की बरामद की गई। इसके साथ ही बिना नंबर की टीवीएस जुपिटर मोपेड, मोबाइल फोन, 1860 नकली स्टीकर, अन्य ब्रांडों के लेबल और औजार भी जब्त किए गए। शराब बिक्री से अर्जित 12,200 नकद भी पुलिस ने बरामद किया है।

मुख्य आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी आबकारी अधिनियम के चार प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस अब इस पूरे मामले में ऑर्गनाइज्ड क्राइम की धाराओं के तहत विस्तृत जांच कर रही है।

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई को अवैध शराब माफिया के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है। राजनांदगांव पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब और संगठित अपराध के विरुद्ध आगे भी इसी तरह सख्त और निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।

जप्ती विवरण

आरोपी बीरबल वर्मा के कब्जे से

1. 161 नग जम्मू स्पेशल व्हीस्की (28.980/-) 19,320/-

2. 187 नग बोम्बे स्पेशल व्हीस्की (33.660/-) 20,009/

3. बिना नंबर टीव्हीएस जुपिटर मोपेड दृ 80,000/-

4. मोबाइल फोन (एम.आई.) 3,000/

5. शराब बिक्री रकम - 12,200/-

आरोपी चन्द्रकांत उर्फ सोनू के कब्जे से

1. 1860 नग नकली जम्मू विस्की का नकली स्टीकर

2. 85 नग नकली गोवा स्पेशल विस्की का नकली स्टीकर

3. लोहे के औजार, कैंची

4. मोबाइल फोन

आरोपी राजपाल सिंह भाटिया के कब्जे से

1. स्कूटी वाहनः एमएच 35 एवाई 2992

2. कुल शराब मात्राः 62.64 बल्क लीटर

3. कुल शराब कीमतः 39,329/- रुपए

4. जुमला जप्त कीमतः 1,38,529/- रुपए

Tags:    

Similar News