CG ACB News: ACB ने SBI के चीफ मैनेजर को करोड़ों के गबन केस में किया गिरफ्तार, बैंक का पैसा पत्नी-बच्चों के खाते में किया ट्रांसफर

CG ACB News: छत्तीसगढ़ की ACB ने बड़ी कार्रवाई की है। एसबीआई बैंक इंटरनल अकाउंट से करोड़ों रुपये को ट्रेड करने वाला चीफ मैनेजर को गिरफ्तार किया।

Update: 2025-12-18 13:10 GMT

CG ACB News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की ACB ने बड़ी कार्रवाई की है। एसबीआई बैंक के चीफ मैनेजर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बैंक के इंटरनल अकाउंट से करोड़ों रूपये को ट्रेड किया था। भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर से प्राप्त शिकायत के आधार पर ब्यूरो में 17 दिसंबर को अपराध क्रमांक 67/2025 धारा 316(5), 318(4), 61(2), 338, 336(3), 340(2) एवं धारा 13(1)(ए), 13(2) पीसी एक्ट 1988 (यथासंशोधित 2018) पंजीबद्ध किया गया।

अपराध विवेचना के तारतम्य में आरोपी विजय कुमार आहके, चीफ मैनेजर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, रायपुर के निवास में विधिवत सर्च कार्यवाही कर प्रकरण से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस जप्त किये गये।

आरोपी चीफ मैनेजर, स्पेशलाइज्ड करेंसी मैनेजमेंट शाखा (SCAB) जो कि एक अत्यंत संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण शाखा है, जिसका कार्य अन्य शाखाओं को कैश पहुंचाने व मैनेज करना है, के प्रमुख के तौर पर पदस्थ था।

शाखा प्रमुख रहते हुए आरोपी द्वारा बैंक के महत्वपूर्ण इंटरनल ऑफिस अकाउंट (सस्पेंस अकाउंट–जिसकी कोई लिमिट तय नहीं है) जिसे आरोपी ने अपने ट्रेडिंग के लत को पूरा करने के लिये ब्लैंक चेक के तौर पर उपयोग किया, और योजनाबद्ध तरीके से लगभग आठ महीनों में 2,78,25,49 (दो करोड़ अठहत्तर लाख पच्चीस हजार चार सौ इक्यानवे रुपये) की अवैध निकासी कर अपने एवं अपनी पत्नी के खाते में प्राप्त किया गया।

आरोपी द्वारा रेड फ्लैग इंडिकेटर (RFI) जो कि एक बैंक में स्थापित मानक है, उसको बायपास कर निर्धारित समय जो कि तीस दिन होता था, उससे पूर्व ही मल्टीपल फेक एंट्रीज कर रोलओवर कर दिया गया, जिससे सिस्टम में कोई भी अलर्ट जनरेट न हो सके।

इस प्रकार उसके द्वारा शुरू के महीनों में 3–4 फेक एंट्रीज की गई और बाद के महीनों में मल्टीपल फेक एंट्रीज की गई। किसी भी सहकर्मी और सुपरवाइजरी अधिकारी द्वारा इन फेक एंट्रीज को डिटेक्ट नहीं किया गया, जो कि ड्यू डिलिजेंस की कमी को दर्शाता है और यह एक जांच का विषय है।

बाद में इस रकम को क्रिप्टो करेंसी, ऑप्शंस और कमोडिटी ट्रेडिंग में धन ऐप और डेल्टा एक्सचेंज के माध्यम से निवेश कर आरोपी द्वारा शासकीय राशि का गबन किया गया।

आरोपी विजय कुमार आहके के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर आज गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है। प्रकरण में अन्य अपराधी अधिकारियों और उनकी भूमिका के संबंध में पूछताछ एवं अग्रिम विवेचना जारी है।

Tags:    

Similar News