Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Top News Today: DGP बने रहेंगे अशोक जुनेजा, विधानसभा के साथ लोकसभा चुनाव भी निपटाएंगे, बीजेपी-आरएसएस गुमराह कर रहे

Chhattisgarh Top News Today: DGP बने रहेंगे अशोक जुनेजा, विधानसभा के साथ लोकसभा चुनाव भी निपटाएंगे, बीजेपी-आरएसएस गुमराह कर रहे
X
By NPG News

Chhattisgarh Top News Today

रायपुर. छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा फिलहाल अपने पद पर बने रहेंगे. राज्य सरकार उन्हें बदलने पर विचार नहीं कर रही है. जुनेजा को पुलिस बल प्रमुख बनाए जाने का आदेश 5 अगस्त 2022 को जारी हुआ था. इसमें स्पष्ट लिखा था कि राज्य पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से 2 वर्ष की अवधि अथवा अन्य आदेश जो भी पहले हो, तब के लिए पदस्थ किया जाता है. ऐसे में स्पष्ट है कि राज्य सरकार उन्हें नहीं हटाती है तो वे अपने पद पर बने रहेंगे. दरअसल, 6 महीने बाद राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में किसी नए आईपीएस को डीजीपी अपॉइंट करने के बजाय सरकार जुनेजा को ही कन्टीन्यू करेगी. जुनेजा के पास पिछले चुनाव का इंटेलिजेंस चीफ के रूप में एक्सपीरियंस भी है.

दरअसल, डीजीपी बदलने की चर्चा इसलिए आई क्योंकि दो महीने बाद जून में जुनेजा का रिटायरमेंट है. ऐसे में उन्हें हटाकर नए डीजीपी की नियुक्ति की चर्चा शुरू हो गई थी. आगे पढ़ें, सीएम ने क्यों कहा बीजेपी आरएसएस काम काम गुमराह करना, नवा रायपुर में 72 घंटे का कर्फ्यू, आदिवासी युवतियों से शादी कर जमीन खरीद बिक्री का खेल, कॉलेजों में एडमिशन के लिए उम्र सीमा समाप्त सहित अन्य खबरें टॉप न्यूज में...

Live Updates

Next Story