CG हेट स्पीच पर नोटिस : सिविल लाइंस पुलिस ने आठ भाजपा नेताओं को भेजा नोटिस, पूछताछ के लिए समय भी मुकर्रर
रायपुर. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के गांव बिरनपुर में दो समुदायों की हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर हेट स्पीच पोस्ट करने के मामले में सिविल लाइंस पुलिस ने भाजपा के आठ नेताओं को नोटिस जारी किया है. साथ ही, पूछताछ के लिए समय भी निर्धारित किया गया है.
बिरनपुर गांव में शनिवार को दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी. इसमें भुनेश्वर साहू नाम के युवक की मौत हो गई. इसी मामले में भाजपा नेताओं को उनके द्वारा सोशल मीडिया पर जो पोस्ट किए गए थे, उसके आधार पर नोटिस जारी किया गया है. इनमें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और सरगुजा संभाग के प्रभारी संजय श्रीवास्तव, प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन, आईटी सेल के प्रभारी सुनील पिल्लई, प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता, शुभांकर द्विवेदी, कमल शर्मा, योगी साहू आदि शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ में बिरनपुर की घटना के बाद सामाजिक सौहार्द्र न बिगड़े, इसलिए सभी जिलों की पुलिस द्वारा वाट्सएप व सोशल मीडिया ग्रुप के एडमिन को ऐसी सूचनाओं को रोकने के लिए निर्देश जारी किया गया है. साथ ही, सीएम भूपेश बघेल ने भी लोगों से शांति और सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की है.
बता दें कि बिरनपुर की घटना के बाद गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके बाद भी गांव के करीब ही पिता-पुत्र की हत्या हो गई. इस मामले में दुर्ग आईजी व बेमेतरा एसपी ने क्रमश: तीस हजार व दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. वहीं, बिरनपुर में एक मकान में आग लगाने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे पढ़ें किन नेताओं को भेजा गया नोटिस...