Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Top News: दो डीएफओ सहित आठ फंसे करोड़ों के घपले में, मनी लांड्रिंग के आरोपियों की होली जेल में, बिलासपुर इंदौर फ्लाइट बंद, झंडा विवाद में 60 गिरफ्तार

Chhattisgarh Top News: दो डीएफओ सहित आठ फंसे करोड़ों के घपले में, मनी लांड्रिंग के आरोपियों की होली जेल में, बिलासपुर इंदौर फ्लाइट बंद, झंडा विवाद में 60 गिरफ्तार
X
By NPG News

रायपुर. छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में तीन करोड़ के घपले में जांच टीम ने दो डीएफओ, एसीएफ, डिप्टी रेंजर सहित आठ को दोषी पाया है और कार्रवाई की सिफारिश की है. मनी लांड्रिंग और कोल परिवहन में कथित लेवी के मामले में जेल में बंद आईएएस समीर विश्नोई, सूर्यकांत तिवारी, सौम्या चौरसिया सहित अन्य आरोपियों की न्यायिक रिमांड एक अप्रैल तक के लिए बढ़ गई है. बिलासपुर में विमान सेवा को बड़ा झटका लगा है. बिलासपुर इंदौर फ्लाइट बंद कर दी गई है. कवर्धा में झंडा विवाद में अब तक 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह के मुताबिक उपद्रवी लाठी डंडे और पत्थर से लैस थी. पुलिस नहीं आती तो बड़ी घटना हो जाती. छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी की बहु ऋचा जोगी को फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत दे दी है. इधर, बिलासपुर में एम्स को लेकर आज एक बड़ा मजाक सामने आया. स्वास्थ्य मंत्री के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट हुआ, जिसमें कहा गया कि एम्स की सहमति हो गई है. यह ट्वीट वायरल होने लगा. बाद में यह ट्वीट हटाया गया और स्पष्ट किया गया कि विधानसभा में इस बात पर सहमति बनी है कि जब भी दूसरा एम्स आएगा तो वह बिलासपुर में ही बनेगा.

Live Updates

Next Story