Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh News: DFO समेत कई फंसे भ्रष्टाचार मेंः 3 करोड़ के घपले में दो पूर्व प्रभारी डीएफओ, एसीएफ, डिप्टी रेंजर सहित 8 फंसे; बैंक मैनेजर भी संलिप्त

Chhattisgarh News: DFO समेत कई फंसे भ्रष्टाचार मेंः 3 करोड़ के घपले में दो पूर्व प्रभारी डीएफओ, एसीएफ, डिप्टी रेंजर सहित 8 फंसे; बैंक मैनेजर भी संलिप्त
X
By NPG News

रायपुर. जंगल में मोर नाचा किसने देखा...यह जुमला लंबे समय से चला आ रहा है. अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से ही जंगल के भीतर कभी पौधारोपण तो कभी पेड़ कटाई और कभी निर्माण के नाम पर सरकारी खजाने के बंदरबांट की खबरें आती रही हैं. कई अफसरों के खिलाफ कार्रवाई भी हुई है. इसी तरह के एक मामले में आईएएस अफसर के पति और गौरेला पेंड्रा मरवाही के डीएफओ सहित आठ के खिलाफ करीब तीन करोड़ की हेराफेरी का खुलासा हुआ है. वन विभाग द्वारा गठित जांच समिति ने इनके खिलाफ अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है, जिसमें कितनी राशि की बंदरबांट हुई है, उसका पूरा हिसाब है. इन सबके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई है. यहां तक कि जिस बैंक से लेनदेन हुआ है, उसके मैनेजर की भी संलिप्तता पाई गई है.


गौरेला पेंड्रा मरवाही के कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष नारायण शर्मा और सुशांत गौतम ने फर्जी वन समितियों के जरिए पैसों के बंदरबांट की शिकायत की थी. वन विभाग ने इस शिकायत की जांच कराई. वन मुख्यालय के निर्देश पर बिलासपुर के सीसीएफ ने इस मामले की जांच की. जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में आरोपों को सही पाया. जांच दल ने पाया कि उप समिति रोपणी प्रबंधन समिति चिचगोहना और नेचर कैंप प्रबंधन समिति जामवंत माड़ा गगनई का गठन नियमानुसार नहीं किया गया है. दोनों समिति में केवल एक ही अध्यक्ष और सचिव है. कोई सदस्य नहीं है. इस तरह फर्जी समिति में पैसे का ट्रांसफर कर निकाले गए. जांच में मूलचंद कोटे और एचडीएफसी बैंक मरवाही के मैनेजर की संलिप्तता सामने आई है. जांच में पैसे का गफलत पाया गया. अधिकारियों पर आरोप है कि फर्जी समिति गठित कर बड़ी राशि का गबन किया गया. समिति के नाम पर सरकारी तीन करोड़ रुपए ड्रॉ कर लिया गया.

जांच समिति ने लिखा

'जिन बिंदुओं पर शिकायत हुई है, वह सत्य पाई गई है. शासकीय राशि का नियमानुसार व्यय नही किया गया है. वन वित्तीय नियमों का पालन नहीं किया गया है. इस परिस्थिति में समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारियों एवं अध्यक्ष के खिलाफ सक्षमता के आधार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की जाती है. समिति ने जांच रिपोर्ट में लिखा है कि अनियमित व्यय की जानकारी निम्नानुसार है...

अधिकारी/कर्मचारी-राशि

राजेश मिश्रा, डीएफओ-5065111 रुपए

संजय त्रिपाठी, डीएफओ-9930643 रुपए

एके चटर्जी, एसीएफ-2796690 रुपए

दरोगा सिंह मरावी, डिप्टी रेंजर-7569758 रुपए

सौंखी लाल सिंह-506825 रुपए

अश्वनी दुबे, वनपाल-201000 रुपए

इंद्रजीत सिंह कंवर, डिप्टी रेंजर-172541 रुपए

सुनील चौधरी, वन रक्षक-3748937 रुपए

Next Story