Begin typing your search above and press return to search.

News AIIMS in Bilaspur? एम्स पर मजाकः स्वास्थ्य मंत्री का आया ट्वीट...एम्स के नाम पर सहमति मिल गई है...खबर वायरल होते ट्वीट गायब हो गया गायब, मंत्री के स्टाफ ने माना...चूक हुई

News AIIMS in Bilaspur? एम्स पर मजाकः स्वास्थ्य मंत्री का आया ट्वीट...एम्स के नाम पर सहमति मिल गई है...खबर वायरल होते ट्वीट गायब हो गया गायब, मंत्री के स्टाफ ने माना...चूक हुई
X
By NPG News

News AIIMS in Bilaspur? रायपुर। बिलासपुर में एम्स खोलने के नाम पर आज एक बड़ा मजाक हो गया। विधानसभा में कल इस पर चर्चा के बाद आज स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का 12.57 मिनट पर एक ट्वीट आया। उसमें लिखा था....बिलासपुर में एम्स खोलने की सहमति मिल गई है। छत्तीसगढ़ में दूसरे एम्स खुलने से प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती मिलेगी। ट्वीट आते ही तेजी से वायरल होने लगी।


प्रदेश के नम्बर वन न्यूज वेबसाइट एनपीजी न्यूज ने भी इसकी खबर प्रसारित की। मगर बाद में पता चला...ये गलत खबर है। एनपीजी ने स्वास्थ्य मंत्री से बात करने की कोशिश की। उनका मोबाइल रिसीव नहीं हुआ। उनके निज सचिव ने जरूर बताया कि चूक वश ट्वीट हो गया था।AIIMS in Bilaspur: छत्तीसगढ का दूसरा एम्स बिलासपुर में खुलेगा, केंद्र से मिली सहमति, स्वास्थ्य मंत्री ने किया ये ट्वीट...

New AIIMS in Bilaspur: रायपुर। बिलासपुर में एम्स खोले जाने का मामला कल विधानसभा के बजट सत्र में गूंजा और आज स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने एक ट्वीट कर कहा कि बड़ा संतोष हो रहा है...बिलासपुर में एम्स खोलने जाने की सहमति मिल गई है। प्रदेश के एक और एम्स मिलने से स्वास्थ्य सुविधाओं मे और मजबूती मिलेगी। कल विधानसभा में इस पर काफी चर्चा हुई थी। बिलासपुर के विधायकों ने इसे पुरजोर तरीके से उठाया था। बिलासपुर संभाग के सभी विधायक इस मांग पर लामबंद नजर आए। विधायक जानना चाह रहे थे कि बिलासपुर में एम्स खोलने के लिए राज्य सरकार ने जो पत्र भेजा था, उसका क्या हुआ। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रश्न के उत्तर में बताया कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ का दूसरा एम्स बिलासपुर में खोलने के लिए पत्र लिखा गया है। अभी वहां से कोई जवाब नहीं आया है। इस विषय पर मुख्यमंत्री जी भी बात हुई है। हमारा प्रयास होगा कि प्रदेश में दूसरा एम्स भी खुले। बिलासपुर इलाके के सभी विधायक इस बात पर लामबंद थे कि एम्स अगर खुलेगा तो बिलासपुर में ही खुले। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मैं जनप्रतिनिधियों की भावनाओं को समझता हूं। उन्होंने ये भी कहा कि कई राज्यों में अभी एक भी एम्स नहीं है।

पढ़िये उनका ट्वीट...




Next Story