हरभजन सिंह ने आर अश्विन से जलन की बात को किया खारिज, कहीं ये बातें

Update: 2020-05-05 13:48 GMT

नईदिल्ली 5 मई 2020. अश्विन ने भारतीय टीम में हरभजन की जगह ली और वह अभी ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन के साथ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर हैं। हरभजन ने अभी तक संन्यास नहीं लिया है। उन्होंने भारत की तरफ से आखिरी मैच 2016 में खेला था। इस 39 वर्षीय स्पिनर ने अपने करियर में 103 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से आखिरी मैच 2015 में खेला था। दूसरी तरफ अश्विन ने 2011 में पदार्पण करने के बाद अब तक 71 टेस्ट मैच खेले हैं।

हरभजन ने अश्विन से इंस्टाग्राम पर बातचीत करते हुए कहा कि बहुत लोग सोचते हैं कि मैं ईर्ष्या करता हूं। वे जो भी सोचना चाहते हैं, सोच सकते हैं। मैं आपसे यही कहना चाहता हूं कि वर्तमान समय में जितने भी ऑफ स्पिनर खेल रहे हैं उनमें आप सर्वश्रेष्ठ हो। उन्होंने कहा कि बेशक मुझे नाथन लियोन भी पसंद है। मैं उसको हमेशा इस स्थान पर रखूंगा क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया में खेलता है जहां परिस्थितियां स्पिनरों के अनुकूल नहीं होती हैं। आप (अश्विन) उन खिलाड़ियों में हो जो दिग्गज बनने की राह पर हैं। मैं आपको ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। आप ढेर सारे विकेट लो।

Similar News