प्रदेश की सबसे बड़ी पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ: 46 हजार पदों पर शिक्षको की होगी पदोन्नति...पद संख्या व स्थान का लिस्ट करें सार्वजनिक, काउंसिलिंग कर दें पदोन्नति आदेश
रायपुर 9 जनवरी 2022। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि वन टाइम रिलेक्सेशन के थीम पर पदोन्नति में 5 वर्ष के अनुभव को शिथिल कर 3 वर्ष किया गया है। एसोसिएशन की बैठक में प्राचार्य पद को भी वन टाइम रिलेक्सेशन में शामिल करने का पक्ष रखा गया।
व्याख्याता का प्राचार्य पद पर, व्यायाम शिक्षको का सहायक क्रीड़ा अधिकारी, क्रीड़ा परिसर कोच के पद पर, बी पी एड करने वाले का व्यायाम शिक्षक के पद पर, बी लिब करने वाले का ग्रंथपाल के पद पर, डबल स्नातक वाले को भी पदोन्नति देने, सहायक शिक्षक विज्ञान, प्रयोगशाला विज्ञान शिक्षक को विज्ञान शिक्षक के पद पर पदोन्नति देने हेतु एसोसिएशन ने शिक्षा विभाग से मांग किया है।
प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के 22 हजार पद मिडिल स्कूल प्रधान पाठक के 06 हजार, व्याख्याता के 10 हजार, शिक्षक के 08 हजार पद सहित कुल 46 हाजर पदों पर पदोन्नति होगी
व्याख्याता, प्रधान पाठक मिडिल, शिक्षक व प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के क्रम में शिक्षा विभाग से पदोन्नति करने की मांग टीचर्स एसोसिएशन ने की है, इससे क्रमशः पदोन्नति के पद बढ़ेंगे।
शिक्षा विभाग की सभी पदोन्नति हेतु ग्रेडेशन लिस्ट पंचायत/ननि व संविलियन निर्देश में दिए शासकीय नियमानुसार वरिष्ठता का निर्धारण करते हुए काउंसिलिंग करते हुए सभी स्तर के पदोन्नति आदेश जारी किया जावे।
सभी स्तर पर वरिष्ठता सूची में दावा आपत्ति का पारदर्शिता पूर्वक निराकरण किया जावे व पदोन्नति की पद संख्या तथा स्थान का लिस्ट कार्यालय परिसर व सोसल मीडिया में सार्वजनिक कर काउंसिलिंग कर पोस्टिंग आदेश जारी किया जावे।
पदोन्नति से वंचित शेष शिक्षक संवर्ग के लिए वन टाइम रिलेक्सेशन के तहत क्रमोन्नति के लिए एसोसिएशन कारगर ढंग से कार्य करेगा।
महंगाई भत्ता, 7 वे वेतनमान पर हाउस रेंट, पुरानी पेंशन बहाली हेतु रणनीति बनाकर कार्य करने का निर्णय लिया गया है। प्रांतीय वर्चुअल बैठक में प्रांतीय पदाधिकारी व जिला अध्यक्ष शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय वर्चुअल बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, डॉ कोमल वैष्णव, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक, संजय उपाध्याय, रंजय सिंह, आशीष राम, हेमेंद्र साहसी, ऋषिकेश उपाध्याय, विनोद सिन्हा,एल डी बंजारा, बाबूलाल लाड़े,पूर्णानंद मिश्रा, सूर्यकांत सिन्हा, नीलम श्रीवास्तव, दुर्गा गुप्ता, केशव साहू, अशोक कुर्रे, अनिल रावत, उमेश रावत, पुरन लाल साहू, प्यारे लाल साहू,जितेंद्र मिश्रा, राजेश गुप्ता, गोपी वर्मा,रमेश चंद्रवंशी, स्वदेश शुक्ला, ऋषिदेव सिंह, संतोष सिंह, उदय प्रताप सिंह, ओमप्रकाश सोनकला, मुकेश कोरी, भूपेश सिंह, पवन सिंह, देवेश वर्मा, परमेश्वर निर्मलकर, भरत सिंह, यशवंत बघेल, संजय राठौर सहित पदाधिकारी शामिल थे।