दीक्षांत समारोह स्थगितः कोरोना ने लगाया सीयू के दीक्षांत समारोह पर ब्रेक, किया गया स्थगित

Update: 2022-01-10 13:49 GMT

बिलासपुर, 10 दिसंबर 2022। कोरोना के बढ़ते रफ्तार को देखते गुरू घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन ने 15 जनवरी को आयोजित नवम दीक्षांत समारोह को स्थगित कर दिया है। प्रशासन की ओर से मीडिया को जारी बयान में कहा गया है कि विवि अकादमिक विभाग के निर्णय के अनुसार दीक्षांत समारोह को आगामी आदेश तक स्थगित किया जाता है। ज्ञातव्य है, दीक्षांत समारोह की तैयारी के लिए कुलपति प्रो0 आलोक चक्रवाल की अगुवाई में विश्वविद्यालय जुटा हुआ था। मगर छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते केस को देखते राज्य सरकार ने किसी तरह की सभा, समारोह, कार्यक्रम पर रोक लगा दिया है। सरकारी कार्यक्रम भी रोक दिए गए हैं। आज मंत्रालय और विभागाध्यक्ष़्ा भवन में आम लोगों की इंट्री बंद कर दी गई। राज्य सरकार के इन दोनों महत्वपूर्ण भवनों में कर्मचारियों की उपस्थिति एक तिहाई कर दी गई है। रायपुर के बाद छत्तीसगढ़ में किसी जिले में कोरोना के केस सबसे अधिक आ रहे हैं तो वह बिलासपुर है।   

Tags:    

Similar News