मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन: सिंधु-साइना क्वार्टर फाइनल में, समीर बाहर…..सिंधु ने जापान की आया को हराया

Update: 2020-01-09 12:41 GMT

नयी दिल्ली 9 जनवरी 2020। भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और साइना नेहवाल ने गुरुवार को मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. पुरुष खिलाड़ी समीर वर्मा हालांकि दूसरे दौर में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.विश्व चैम्पियन सिंधु ने जापान की आया ओहोरी को 21-10, 21-15 से हरा क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. इस आसान से जीत के लिए सिंधु ने 34 मिनट की मेहनत की. क्वार्टर फाइनल में सिंधु के सामने चीनी ताइपे की ताइ जु यिंग और दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून में से कोई एक खिलाड़ी हो सकती है.

लंदन ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना नेहवाल ने दक्षिण कोरिया की आन से यंग पर सीधे गेमों में जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. गैर वरीय भारतीय ने यंग को 39 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 25-23, 21-12 से शिकस्त दी.यह दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी पर साइना की पहली जीत है, जिन्होंने पिछले साल फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में इस भारतीय खिलाड़ी को मात दी थी. क्वार्टर फाइनल में साइना का सामना ओलंपिक चैम्पियन कैरोलिना मारिन से होगा. पुरुष एकल वर्ग में समीर का सफर दूसरे दौर में खत्म हो गया. समीर को मलेशिया के ली जिल जिया ने 21-19, 22-20 से हराया.

Similar News