जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी पकिस्तान क्रिकेट टीम

Update: 2020-05-18 09:08 GMT

नईदिल्ली 18 मई 2020. कोरोना महामारी के खतरे के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करने के लिए तैयार है। पाकिस्तानी टीम जुलाई में यहां तीन टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। पीसीबी ने शुक्रवार को ईसीबी के साथ वीडियो लिंक के जरिए बातचीत के बाद इस बात की पुष्टि की।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी, वसीम खान के मुताबिक पाकिस्तान इस दौरे पर खाली स्टेडियम में बगैर दर्शकों के पूरी सीरीज खेलेगा। पीसीबी अपनी 25 सदस्यीय टीम को चार विशेष विमानों से जुलाई के पहले हफ्ते में इंग्लैंड दौरे पर भेजेगा। मैच से पहले सभी खिलाड़ियों को दिशानिर्देशों के मुताबिक क्वारंटीन में कुछ दिन बिताने होंगे।
बोर्ड के मुताबिक सभी खिलाड़ियों को इस दौरे के बारे में बता दिया जाएगा और खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए किसी को भी जबरन नहीं भेजा जाएगा।

 

Similar News