….जब बिलासपुर पुलिस ने किया सरप्राइज….महीनों पहले गुमा मोबाइल को ढूंढ निकाला….. 103 मोबाइलों को उनके मालिक के किया गया हैंडओवर…साइबर सेल के दफ्तर का लोकार्पण

Update: 2020-02-17 16:33 GMT

बिलासपुर,17 फ़रवरी 2020। मोबाईल आज के जीवन का अभिन्न हिस्सा है, बल्कि प्रोफेशनल या कई बार ग़ैर प्रोफेशनल लोगों के लिए भी यह इस कदर जरुरी है कि, यदि यह गुमा तो मानिए कि तुरंत समस्या हाज़िर हुई,थानों में आए दिन मोबाईल गुमने की शिकायतें आते रहती हैं, लेकिन थानों में यह सूचना बस औपचारिकता बनकर रह जाती है।पर सोचिए कि ऐसा हो क़रीब एक माह पहले आपके गुमे मोबाईल को लेकर पुलिस सूचना दे –

“सर, आपका गुमा मोबाईल बरामद हो गया है.. आकर ले जाईए”

शहर के 103 मोबाईल स्वामियों के लिए आज का दिन ऐसा ही था। बिलासपुर कप्तान प्रशांत अग्रवाल के हाथों इन 103 मोबाईल स्वामियों को अरसे से गुमे मोबाईल वापस दिए गए। इन मोबाइलों की कुल क़ीमत बाज़ार पंद्रह से अठारह लाख रुपए की है।
कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने NPG से कहा

“मोबाईल दरअसल बहूत से रिकॉर्ड डाटा अपने पास रखता है, और इसलिए ही मोबाईल दैनिक जीवन का सबसे अहम हिस्सा है,हमने गुम मोबाईलों को बरामद किया है,कई मोबाईल हमने कलकत्ता रींवा अनूपपुर जैसे इलाक़ों से बरामद किए, और उन्हें मोबाईल स्वामी को हमने लौटाया”

बिलासपुर के नागरिकों के लिए एक ख़ुशी की खबर और है, और वह है कि कई अपराधों के अन्वेषण में अहम भुमिका निभाने वाले पुलिस के सायबर सेल कार्यालय को नवीन सज्जा और बेहतरीन नवीन उपकरणों के साथ आज पुनर्लोकार्पित किया गया है। नए संसाधनों के साथ सायबर सेल और प्रभावी तरीक़े से काम करेगा।

Tags:    

Similar News